sb.scorecardresearch

Published 11:36 IST, December 7th 2024

मेरी शादी करवा दो...बेटे की इस डिमांड को मां ने किया मना तो मार डाला; दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

Delhi Murder: दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला की उसके ही सनकी बेटे ने हत्या कर दी।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
crime news
crime news | Image: Shutterstock/representative

Delhi Murder: दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात (Sensational Incident in Delhi) सामने आई है। एक महिला की उसके ही बेटे ने हत्या कर दी। मृतक महिला अपने छोटे बेटे की शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसलिए सनकी बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से मौत के घाट (Son Murdered his Mother) उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक,यह घटना राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके की है। रघुबीर नगर में 22 साल के बेटे ने अपनी विधवा मां की हत्या कर दी। दरअसल, मृतक महिला के दो बेटे हैं जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। छोटा बेटा एक लड़की से शादी करने के जिद लेकर बैठा था। हालांकि महिला छोटे बेटे की शादी के लिए राजी नहीं हुई। इस बात से गुस्साए बेटे ने अपनी मां की हत्या को अंजाम दिया। 

पुलिस को गुमरान करना चाहता था सावन

मामले में पता चला है कि पुलिस को 6 दिसंबर को लगभग साढ़े 8 बजे एक पीसीआर कॉल मिला। कॉलर सावन ने बताया कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी है। इतना ही नहीं, मां के कान की बालियां भी ले ली हैं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि घटनास्थल पर कोई लूटपाट के निशान नहीं मिले और घर में रखे सभी कीमती सामान अपनी जगह पर मिला। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक महिला के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, जिसमें उनके दो अविवाहित बेटे शामिल थे। इसके अलावा पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की। जांच के दौरान छोटे बेटे सावन (22 वर्ष) का व्यवहार संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने सावन से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

किस बात से नाराज होकर मां का किया कत्ल?

सावन ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की शादी हाल ही में तय हुई थी, जिस पर उसने भी अपनी मां से शादी की बात कही। लेकिन उसकी मां ने उसे डांटा और धमकी दी कि अगर उसने फिर से शादी की बात कही, तो वह उसकी संपत्ति में से कुछ नहीं देगी। इस बात से सावन को बहुत दुख हुआ और फिर उसने मां के कत्ल की योजना बनाई। इसके बाद उसने पुलिस को भी गुमराह करने की पूरजोर कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उसकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया और उसके अपराध का पता लगा लिया।

बता दें कि मृतक महिला (45 साल) सुलोचना के परिवार में दो बेटे कपिल और सावन हैं। कपिल एक कंपनी में एकाउंटेंट के रूप में काम करता है, जबकि सावन एक चैंपियन गाड़ी चलाता है। मृतका के पति सेना में लेफ्टिनेंट थे। साल 2019 में उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सावन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: 'तुरंत सीरिया छोड़ दें...', बिगड़े हालात के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा नहीं करने की सलाह
 

Updated 11:36 IST, December 7th 2024