Published 19:31 IST, August 29th 2024
गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, लोगों का फूटा गुस्सा; भारी पुलिस बल तैनात
लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के रवैये से नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए रोड को जाम कर दिया।
Ghaziabad News: महिलाओं के खिलाफ रेप के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। जहां 4 दरिंदों ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को गुस्साए लोगों ने घटना के विरोध में जमकर बवाल किया और ई-रिक्शे में आग लगा दी।
लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के रवैये से नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए रोड को जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती, विरोध इसी तरह जारी रहेगा। पुलिस-प्रशासन लोगों को समझाने की कोशिश करता रहा।
कबाड़ी का काम करते हैं आरोपी
14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का यह मामला दो सुमदायों से जुड़ा है। चारों आरोपी एक समुदाय विशेष से हैं। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है, लेकिन जानकारी के मुताबिक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गैंगरेप का एक आरोपी कबाड़ी की दुकान करता है। गुस्साए लोगों ने कबाड़ी की दुकान में रखे सामान और वाहनों में तोड़फोड़ की।
गेट फांदकर घर के घुसे आरोपी
पीड़ित की चाची ने बताया कि बुधवार शाम को कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करने वाले 3-4 लड़के गेट फांदकर घर के अंदर घुसे और नाबालिक को बेहोश करके गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो उसे हमें दिखाया जाए। गुस्साए लोगों ने इलाके से कबाड़ की दुकानों को हटाने की भी अपील की है।
Updated 19:31 IST, August 29th 2024