Published 17:53 IST, November 18th 2024
BREAKING: यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, लॉरेंस के नाम पर मांगी थी रंगदारी
यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को उत्तराखंड पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड में रहने वाले देश के मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को उत्तराखंड पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर चिट्ठी लिखकर यूट्यूबर को धमकी दी थी कि अगर उसने अगले 5 दिनों में 2 करोड़ रुपए उसे नहीं दिए तो वो यूट्यूबर के परिवार के एक शख्स की हत्या कर देगा। यू-ट्यूबर सौरभ जोशी और उनके परिवार को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अरुण कुमार नाम के 19 वर्षीय शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में आरोपी अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर डावरी थाना फेजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी अरुण कुमार ने हल्दवानी के ओलिविया कालोनी रामपुर रोड पर रहने वाले यूट्यूबर सौरभ जोशी को एक चिट्ठी लिखकर धमकी दी थी। इस चिट्ठी में आरोपी अरुण कुमार ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।
होटल में गार्ड की नौकरी करता था आरोपी
पुलिस ने यूट्यूबर को मिली धमकी के बाद उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और इसी में से मिले इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर गिरफ्तार किया गया आरोपी अरुण कुमार इसके पहले मौहाली जिले के होटल रेडिसन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नौकरी में लापरवाही के चलते मैनेजमेंट ने उसे नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद वो पैसे कमाने के लालच में एक शार्टकट तरीका अपनाया और मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देकर रंगदारी में 2 करोड़ रुपए मांग लिए।
कौन हैं सौरभ जोशी? यूट्यूब से कमा रहे महीने का एक करोड़!
25 वर्षीय सौरव जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं सोशल मीडिया पर सौरभ जोशी के 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। सौरभ जोशी मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से ताल्लुक रखते हैं सौरभ का जन्म 8 सितंबर 1999 को हुआ था। उनके पैदा होने से पहले उनके पिता दिल्ली में नौकरी की तलाश में आए थे। सौरभ जोशी ने अपने जीवन में वो दौर भी देखा था जब उनके पिता को आर्थिक तंगी के चलते मजदूरी तक करनी पड़ी थी। गरीबी के दिनों में बार-बार उन्हें किराए का मकान बदलना पड़ा था। आज सौरभ जोशी के परिवार को सोशल मीडिया पर लगभग 45 लाख से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं। मौजूदा समय सौरभ जोशी की महीने की आमदनी लगभग एक करोड़ रुपये है।
ऐसा रहा सौरभ जोशी का करियर
सौरभ जोशी पढ़ने में औसत दर्जे के छात्र थे। इंटरमीडिएट में सौरभ जोशी के बहुत अच्छे मार्क्स नहीं आए थे जिसकी वजह से वो ये समझ नहीं पा रहे थे कि आगे करियर के लिए वो क्या करें? ऐसे में लोगों ने उन्हें ऑर्किटेक्चर बनने की सलाह दी और इसके लिए वो दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में आने पर उनका इंट्रेस्ट ड्राइंग में काफी बढ़ गया। कोचिंग के बाद भी सौरभ जोशी का आर्किटेक्चर में सिलेक्शन नहीं हुआ। ऐसे में वो निराश होकर वापस अपने घर आ गए और अपने पिता के साथ पीओपी का काम करने लगे। भाई की सलाह पर सौरभ जोशी ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। शुरुआत में तो सौरभ को यहां भी सफलता नहीं मिली लेकिन बाद में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ ड्राइंग वाला वीडियो अपलोड किया। यही वो वीडियो था जिसने सौरभ जोशी की किस्मत बदल दी। आज की तारीख में सौरभ किसी सेलिब्रिटी से कम रुतबा नहीं रखते हैं।
Updated 18:14 IST, November 18th 2024