sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:14 IST, August 30th 2024

धारदार हथियार से पति के किए टुकड़े, फिर प्रेमी के साथ... पत्नी ने बेवफाई में कर दी हद पार

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में एक पत्नी ने अपने ही पति के टुकड़े कर दिए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
नोएडा में युवक ने की दोस्त की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: self/pti

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में एक पत्नी ने अपने ही पति के टुकड़े कर दिए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले बेवफाई की और फिर पति को रास्ते से हटा दिया।

जानकारी मिली कि पहले उसने अपने पति के धारदार हथियार से टुकड़े किए और फिर उसे सूटकेस में डालकर नाले में फेंक आई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।

ये है पूरा मामला

जानकारी मिल रही है कि बलराम अपनी पत्नी राधा के साथ महाराष्ट्र के भिवंडी में रहता था। ये लोग बिहार के मधुबनी से महाराष्ट्र आए थे। दोनों ने एक अपार्टमेंट में एक फ्लैट लिया और वहीं रहने लगे। फिर दोनों की लाइफ में अनुभव नाम के शख्स की एंट्री हुई। अनुभव भी उसी अपार्टमेंट में किराए पर फ्लैट लेकर रहता था।

बताया जा रहा है कि एक दिन बलराम और अनुभव की मुलाकात हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों दोस्त भी बन गए। एक दूसरे के घर में दोनों का आना जाना शुरू हो गया। तभी अनुभव की मुलाकात बलराम की पत्नी राधा से हुई थी।

अफेयर और फिर नाजायज संबंध...

धीरे-धीरे अनुभव और राधा के बीच अफेयर शुरू हो गया। दोनों के बीच नाजायज संबंध भी बन गए। इसके बाद दोनों के बीच का सबसे बड़ा कांटा बलराम था। एक दिन दोनों ने निर्णय लिया कि बलराम को रास्ते से हटाना होगा। पुलिस के मुताबिक, 7 अगस्त को दोनों ने एक धारदार हथियार से बलराम की हत्या कर दी, फिर सूटकेस में डाला और नाले में फेंक आए।

जब एक रिश्तेदार को भनक लगी कि बलराम नजर नहीं आ रहा तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस बलराम की तलाश करने लगी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। पता लगा कि अनुभव और राधा एक साथ ही निकले थे। फिर पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस किया और लखनऊ से दोनों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ेंः असम में नमाज ब्रेक पर लगी रोक तो भड़के तेजस्वी यादव, बोले- ये हिमंता है कौन, मुसलमान भाइयों को...

अपडेटेड 18:14 IST, August 30th 2024