पब्लिश्ड 10:02 IST, August 20th 2024
कोलकाता रेप-मर्डर केस: पहले दरिंदों ने बुझाई हवस की आग फिर दी मौत! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके दोनों गालों, बाएं हाथ, घुटने, टखने, होंठ, नाक, ठोड़ी और उसके निजी अंगों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
Kolkata Rape and Murder Post Mortem Report: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर से हुई बर्बरता के बाद पूरे देश में गुस्से और नाराजगी का माहौल है। इस हत्याकांड में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका को लेकर भी लगातार संदेह जताए जा रहे हैं। सीबीआई पिछले 4 दिनों से लगातार संदीप घोष के साथ पूछताछ कर रही है। वहीं इस हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीड़िता की हत्या से पहले उसके साथ बुरी तरह से बर्बरता की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से 150 एमजी सिमन मिला है जो इस बात की आशंका जताता है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ है।
पीड़िता की रेप के बाद हुई हत्या की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके दोनों गालों, बाएं हाथ, घुटने, टखने, होंठ, नाक, ठोड़ी और उसके निजी अंगों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता की मौत गला घोंटने से हुई है और उसकी हत्या बहुत ही बर्बर तरीके से की गई है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उसके प्राइवेट पार्ट से 150 एमजी सिमन मिला है। पीड़िता के ब्लड सैंपल और शरीर से निकले अन्य लिक्विड को टेस्ट के लिए भेजा लैब भेजा गा है। शरीर में कई जगहों से ब्लीडिंग और कई जगहों पर खून के थक्के जमने के अलावा कोई फ्रैक्चर नहीं मिला है।
क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट?
ट्रेनी डॉक्टर के साथ उसकी हत्या से पहले दरिंदों ने उसके साथ क्या-क्या किया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इन बातों का खुलासा हो चुका है। आइए हम आपको प्वांइटर्स में बताते हैं कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या - क्या बातें सामने आईं हैं।
- दरिंदों ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ अबनॉर्मल सेक्सुअलिटी और जेनाइटल टॉर्चर किया था जिसकी वजह से ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स पर गहरा घाव पाया गया।
- ट्रेनी डॉक्टर को चिल्लाने से रोकने के लिए आरोपियों ने लगातार उसकी नाक और उसके मुंह और गले को दबा कर रखा था, जिसकी वजह से ट्रेनी डॉक्टर का थायराइड कार्टिलेज टूट गया।
- आरोपियों ने ट्रेनी डॉक्टर के सिर को दीवार से सटा दिया गया, जिससे चिल्ला न सके। उसके पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं।
- दरिंदों ने उसके मुंह पर इतना जोरदार हमला किया था कि उसके चश्में के शीशे टूटकर उसकी आंखों में घुस गए थे। इस वजह से उसकी आंखों से खून बहने लगा था। इसके अलावा उसके मुंह और प्राइवेट पार्ट से भी लगातार खून बह रहा था।
- हवस के दरिंदों ने इतनी जोर से उसे पकड़ रखा था कि उसने खुद को छुड़ाने के लिए उनके चेहरे पर अपने नाखून से वार किया जिसकी वजह से आरोपियों की स्किन उसके नाखूनों में आई गई। इससे पता चलता है कि पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए कितना संघर्ष किया होगा।
आज सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई
इस मामले में पूरे देश में ममता सरकार के खिलाफ नाराजगी का माहौल है। हर जगह देश में प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। इस घटना को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया है और मंगलवार (20 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सिंह के सामने सुनवाई की जाएगी। हालांकि इस बर्बर हत्याकांड के बाद पश्चिम बंगाल ने सरकार ने कार्यस्थलों, विशेषकर सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। इन उपायों में महिलाओं, विशेषकर रात की पाली में काम करने वाली महिलाओं के लिए निर्दिष्ट रिटायरिंग रूम और सीसीटीवी-निगरानी वाले 'सुरक्षित क्षेत्र' की स्थापना करना भी शामिल है।
9 अगस्त की सुबह हुई थी वारदात
ये घटना 9 अगस्त की है जब तड़के 3 बजे से 5 बजे के बीच ट्रेनी डॉक्टर के साथ ये सबकुछ हुआ। 4 पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि रेप से पहले उसके साथ कितनी दरिंदगी की गई और कैसे उसकी हत्या की गई होगी इस बात का भी अनुमान लगाया गया है। वहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा अनुमान भी जताया जा रहा है कि उसके साथ रेप नहीं बल्कि गैंगरेप हुआ है, क्योंकि रिपोर्ट में जितनी बर्बरता दिखाई दे रही है उतना एक शख्स के बस की बात नहीं है।
अपडेटेड 10:02 IST, August 20th 2024