पब्लिश्ड 18:33 IST, August 10th 2024
लेडी डॉक्टर की मौत पर परिवार ने कहा रेप के बाद की गई हत्या, ममता बोलीं-'दोषियों को मिले फांसी'
शुक्रवार को कोलकाता में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली थी। इस लाश की शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे। ममता ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेगी। बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले की सुनवाई 'फास्ट ट्रैक' अदालत में हो। महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता स्थित एक सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन उचित है। उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल पर कहा, "मैं कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की जा रही मांगों का समर्थन करती हूं।" बनर्जी ने कहा कि यदि मांग की जाती है तो पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सहित किसी भी एजेंसी से मामले की जांच कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। इस घटना को वीभत्स और घृणित बताते हुए उन्होंने विभिन्न सरकारी अस्पतालों के कनिष्ठ चिकित्सकों से विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने का आग्रह किया।
ये घटना मेरे लिए निजी क्षति जैसा मामलाः ममता बनर्जी
सीएम ममता ने इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि ये मेरे लिए निजी क्षति जैसा मामला लगता है। ऐसी वीभत्स घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों का गुस्सा और मांग जायज है। मैं इन सब की मांग का समर्थन करती हूं। उन्होंने आगे बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी उनकी मांगें मान ली हैं। ममता ने कहा कि वो कल झारग्राम में थीं लेकिन इस घटना पर पूरी तरह से नजरें बनाए रखीं थीं। उन्होंने कहा कि वो पीड़ित परिवार से बात कर चुकी हैं। अब जरूरत पड़ी तो आगे और भी कड़ा एक्शन लेने से गुरेज नहीं करेंगी।
लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले में SIT गठित
सीएम ममता बनर्जी ने आगे बताया कि डॉक्टर की हत्या में पकड़ा गया आरोपी मेडिकल कॉलेज में ही काम करता था। ममता ने आगे कहा कि अगर इस मामले में जरूरी हुआ तो हम प्रधान सचिव और सीपी को दोबारा भेजेंगे। वहीं कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि हमने इस मामले की जांच के लिए 7 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। अगर परिवार या रेजिडेंट डॉक्टर कोई और मांग करना है तो उसका भी स्वागत है। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग करेंगे।
अर्द्धनग्न अवस्था में पाई गई लेडी डॉक्टर की लाश शरीर पर थे चोट के निशान
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में शुक्रवार (9 अगस्त ) को पोस्ट ग्रेजुएशन ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली थी। इस लाश की शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए थे और लाश अर्द्धनग्न अवस्था में पाई गयी थी। शुरुआती जांच में पता चला कि पहले महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या की गई है। महिला डॉक्टर की आंखों और मुंह से खून निकल रहा था। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट से भी खून निकल रहा था। पुलिस ने बताया कि ये घटना शुक्रवार की सुबह 3 बजे से 6 बजे के बीच की है।
अपडेटेड 18:34 IST, August 10th 2024