sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:21 IST, January 12th 2025

KERALA: नाबालिग से रेप मामले में 7 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का दावा '62 लोगों ने बनाया हवस का शिकार'

पीड़िता (अब 18 वर्ष उम्र) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 वर्ष की उम्र से अबतक 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Kerala 62 People Raped with Minor
KERALA: नाबालिग से रेप मामले में 7 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का दावा '62 लोगों ने बनाया हवस का शिकार' | Image: Representative/Shutterstock

केरल में एक दलित लड़की से विभिन्न स्थानों पर कथित रूप से दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़िता एक एथलीट है। पुलिस ने बताया कि अबतक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब पीड़िता नाबालिग थी। पीड़िता (अब 18 वर्ष उम्र) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 वर्ष की उम्र से अबतक 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि लड़की का उसके खेल प्रशिक्षकों, साथी एथलीटों और सहपाठियों ने शोषण किया था।


राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है और न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष व समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने को कहा है। केरल महिला आयोग (केडब्ल्यूसी) ने स्वत: मामला दर्ज किया और आयोग की अध्यक्ष पी. सती देवी ने पत्तनमथिट्टा के पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। यह मामला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित परमार्श के दौरान सामने आया, जब एक शैक्षणिक संस्थान में पीड़िता के शिक्षकों ने समिति को उसके व्यवहार में आए महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में बताया। इसके बाद समिति ने पुलिस को सूचित किया और जांच करने के लिए पत्तनमथिट्टा के पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जिले के दो थानों में पांच प्राथमिकियां दर्ज होने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।


नाबालिग से रेप के आरोपियों की उम्र 19 से 30 साल के बीच

पुलिस के मुताबिक, मामले के सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की उम्र 19 से 30 साल के बीच है और उनमें से कई का आपराधिक इतिहास रहा है। केरल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


एथलीट लड़की ने 62 लोगों पर लगाया आरोप

केडब्ल्यूसी ने विज्ञप्ति में बताया, 'शिकायत में कहा गया कि एथलीट लड़की का 62 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया। 13 साल की उम्र से ही उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा था। यह भी पाया गया कि स्कूल और खेल प्रशिक्षण शिविर में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।' पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'प्रारंभिक जांच से पता चला कि स्कूल स्तर की एथलेटिक प्रशिक्षण में भाग लेने वाली लड़की के साथ खेल प्रशिक्षकों, साथी एथलीटों और अन्य लोगों ने दुर्व्यवहार किया।' सूत्रों ने बताया कि जांच अब दुर्व्यवहार में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने पर केंद्रित है।


पहली बार 13 साल की उम्र में पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस नई प्राथमिकियों और गिरफ्तारियों का ब्योरा पत्तनमथिट्टा बाल कल्याण समिति को सौंपेगी। पीड़िता के बयान के अनुसार, 13 साल की उम्र में उसके पड़ोसी ने पहली बार उससे दुष्कर्म किया था, जिसके बाद 62 लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए कुछ आरोपी नाबालिग लड़की के पड़ोसी के दोस्त हैं और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या संदिग्धों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।


फोन और डायरी से निकाली 40 लोगों की पहचान

पुलिस ने बताया कि पत्तनमथिट्टा थाने की एक महिला उपनिरीक्षक के समक्ष लड़की का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा। लड़की के बयान के अनुसार, उसने संदिग्धों से बातचीत करने के लिए अपने पिता के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था और फोन के विवरण और उसके पास मौजूद डायरी से मिली जानकारी की पुष्टि करके 40 लोगों की पहचान की गई है।

यह भी पढ़ेंः UP: भिखारी पर आ गया महिला का दिल! 6 बच्चों और पति को छोड़ घर से हुई फरार

अपडेटेड 09:21 IST, January 12th 2025