पब्लिश्ड 19:53 IST, January 24th 2025
20 साल छोटे आशिक से बनाया संबंध, शक्तिवर्धक कैप्सूल और फिर पति की हत्या...रेहान के डेंजरस इश्क में 'कातिल' बनी शबाना
कुछ दिनों पहले कानपुर के आबिद अली की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
Kanpur Crime News: कुछ दिनों पहले कानपुर के आबिद अली की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में आबिद की पत्नी शबाना, उसके 20 साल छोटे प्रेमी रेहान और विकास को गिरफ्तार कर लिया है। विकास शबाना के प्रेमी रेहान का दोस्त है। पुलिस ने बताया कि शबाना ने ही पति के सीने पर बैठकर उसका गला दबाया था। इस दौरान रेहान और विकास ने आबिद के हाथ-पैर पकड़ रखे थे।
बाद में हत्या को दवा का ओवरडोज बताने के लिए शबाना ने पति की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के आठ पैकेट रख दिए थे। पुलिस भी पहले इस शक्तिवर्धक कैप्सूल का ओवरडोज मानकर ही चल रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब सामने आ गया। विकास ने पुलिस को बताया कि उसने पैसों की लालच के चलते रेहान का हत्याकांड में साथ दिया था।
कभी-कभी शक्तिवर्धक कैप्सूल लेता था आबिद
जानकारी के मुताबिक बीते 19 जनवरी को बिठूर के रहने वाले आबिद अली की लाश उसके घर में मिली थी। उस वक्त पत्नी शबाना रो-रोकर दावा कर रही थी कि पति ने शक्तिवर्धक कैप्सूल के ओवरडोज ले लिए जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर आई तो आबिद की जेब से शक्तिवर्धक कैप्सूल के आठ रैपर बरामद हुए।
दो दिन बाद आबिद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब थाने पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि, उसमें आबिद की हत्या गला दबाकर होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने जब इस मामले में पूछताछ शुरू की तो पत्नी के मोबाइल से रात में कई बार उन्नाव के बांगरमऊ के रहने वाले रेहान की बातचीत रिकॉर्ड में आई। जिसके बाद पुलिस ने रेहान को उठा लिया, फिर शबाना और रेहान से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या की इस वारदात का खुलासा हो गया।
सोशल मीडिया पर उम्र में 20 साल छोटे रेहान से हुई दोस्ती फिर...
पूछताछ में पता चला कि सोशल मीडिया में शबाना ने अपनी जवानी की फोटो लगा रखी थी। इसी को देखकर रेहान ने शबाना से बातचीत शुरू की, फिर दोनों में दोस्ती हो गई। एक दिन रेहान शबाना से मिलने उसके घर पहुंचा। उस समय पति आबिद अली घर पर नहीं था। इसके बाद शबाना और रेहान का मिलन-जुलना लगातार चलने लगा। दोनों में संबंध भी बन गए।
शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाना चाहा और रेहान से...
जिस्मानी संबंध होने के बाद शबाना ने सोच लिया कि उसे रेहान के साथ ही रहना है। उसने आबिद को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इसके लिए उसने रेहान को 20 हजार रुपए दिए। रेहान ने कत्ल करने में सहयोग के लिए दिल्ली के रहने वाले अपने दोस्त विकास को भी बुला लिया। शबाना का पति कभी-कभी शक्तिवर्धक कैप्सूल लेता था। ऐसे में शबाना ने प्लान करके इसी कैप्सूल से उसकी मौत दिखाने के लिए शातिर प्लान बनाया।
उसने 19 जनवरी को पहले पति से एक साथ आठ शक्तिवर्धक कैप्सूल मंगाए। फिर रात में प्रेमी को और उसके दोस्त को बुलाकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी जेब में कैप्सूल के पैकेट रख दिए। सुबह उठकर उसने शोर मचा दिया कि पति ने शक्तिवर्धक कैप्सूल ज्यादा खा लिए थे इससे उसकी मौत हो गई।
अपडेटेड 19:53 IST, January 24th 2025