sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:26 IST, January 23rd 2025

MP: ग्वालियर में शादी का झांसा देकर पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर 10 साल तक महिला डॉक्टर को करता रहा ब्लैकमेल और फिर...

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में एक महिला डॉक्टर का शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में एक महिला डॉक्टर का शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। शारीरिक शोषण करने वाले युवक पंकज धाकड़ के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में एक पुलिस टीम मुरैना भेजी गई है।

दरअसल, 2014 में पन्ना की रहने वाली यह युवती पीएमटी की तैयारी के सिलसिले में ग्वालियर आई थी। यहां उसकी सहेली के जरिए पंकज धाकड़ से पहचान हुई थी। पंकज धाकड़  एक दिन उसे बातों में लगाकर अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। जहां आरोपी पंकज ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। कुछ दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा। पंकज धाकड़ ने युवती को झांसा दिया था कि वह उससे कुछ समय बाद शादी कर लेगा। इस दौरान युवती का एमबीबीएस में सिलेक्शन हो गया और वह 2017 में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चली गई। लगभग दो साल तक युवती से पंकज की बातचीत बंद रही।

शादी का झांसा देकर 10 साल तक शारीरिक शोषण

2020 में जब युवती का जन्मदिन था तब पंकज ने उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और इसके बाद वह उससे मिलने वहां पहुंच गया। वहां भी पंकज ने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया। युवती को उम्मीद थी कि पंकज उससे भविष्य में शादी कर लेगा। इसलिए वह उसे टोलरेट करती रही। वहीं पंकज उसे इमोशनली ब्लैकमेल करने लगा था। पिछले दिनों ही युवती को पता चला कि पंकज पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। इसका पता चलते ही उसने अपने स्तर पर पंकज की हकीकत जानी और इसके बाद में उसने अपने तैनाती स्थल पन्ना जिले में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना स्थल ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में था। इसलिए पन्ना पुलिस ने जीरो FIR कायम करके मामले को थाटीपुर थाने के सुपुर्द कर दिया। थाटीपुर पुलिस ने असल कायमी करते हुए पंकज धाकड़ की तलाश शुरू कर दी है। लगभग 10 साल तक महिला डॉक्टर का पंकज शारीरिक शोषण करता रहा। युवती डॉक्टर है जबकि पंकज के बारे में पता चला है कि वह कुछ नहीं करता है और आवारा किस्म का है। महिला डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर के रूप में पन्ना जिले में पदस्थ है।

इसे भी पढ़ें: 'कोई कमर पर हाथ रखता है पलटकर मारती हूं थप्पड़', समिट में बोलीं खुशबू

अपडेटेड 21:26 IST, January 23rd 2025