sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:11 IST, June 13th 2024

अश्लील बातें, यौन शोषण के टिप्स... 'कुंवारी बेगम' के वीडियो ने मचा दिया बवाल; गाजियाबाद में हड़कंप

Ghaziabad News: 'कुंवारी बेगम' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली शिखा मैत्रेय को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Ghaziabad Youtuber Kuwari Begam Shikha arrested
Ghaziabad Youtuber Kuwari Begam Shikha arrested | Image: X

Ghaziabad News: यूट्यूब पर 'कुंवारी बेगम' की अश्लील बातें और यौन शोषण के टिप्स वाली वीडियो ने बवाल मचा दिया। इस मामले ने इतना तुल पकड़ लिया कि चारों ओर से कुंवारी बेगम को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी। आपको बता दें कि अब 'कुंवारी बेगम' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली शिखा मैत्रेय को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

शिखा मैत्रेय का यूट्यूब पर 'कुंवारी बेगम' के नाम से एक चैनल है। इस चैनल पर वो खुल्लम-खुल्ला अश्लील बातें करती हुई देखी गई। इतना ही नहीं, वो लोगों को मास्टरबेट करने का तरीका और बच्चों के साथ यौन-शोषण करने के टिप्स देती हुई भी नजर आ रही थी। शिखा लगातार अपने फॉलोवर्स से बातें करती थी और उनके सवालों का जवाब भी देती थी। हालांकि, जब यूट्यूब पर उसका वीडियो काफी वायरल होने लगा तो कई लोगों ने आपत्ति जताई।

इसके बाद कई लोगों ने उस विवादित वीडियो को वायरल कर दिया और फिर पुलिस में शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया कि शिखा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसपर शिखा इतना घबरा गई कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए और यूट्यूब के वीडियोज भी प्राइवेट कर दिए। आपको बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने अब शिखा को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर हड़कंप

सोशल मीडिया पर ‘कुंवारी बेगम’ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा- ‘शिखा उर्फ ​​कुंवारी बेगम अपने यूट्यूब चैनल पर गंदी हरकतों को प्रमोट कर रही थीं और लोगों को शिशुओं के साथ संबंध बनाए रखने की सलाह देती नजर आ रही थीं।

एक अन्य ने लिखा- गाजियाबाद पुलिस ने आखिरकार वैलोरेंट स्ट्रीमर शिखा, जिसे कुंवारी बेगम के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार कर लिया। गेम खेलने वाले बच्चों द्वारा बनाई गई सभी रिपोर्टों के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़ेंः Reasi Attack: भक्तों से भरी बस पर आतंकी हमले को लेकर बड़ा अपडेट, 50 संदिग्धों को किया गिरफ्तारी

अपडेटेड 20:22 IST, June 13th 2024