Published 19:23 IST, December 18th 2024
प्रेम जाल में फंसाया, फिर धर्मांतरण...ड्रग्स एडिक्ट बना फराज ने किया प्रेग्नेंट; युवती ने की खुदकुशी
फराज ने युवती के हिस्से में आने वाली करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम करवाने की डिमांड की थी जिसके बाद युवती के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था।
Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हिन्दू युवती ने मुस्लिम युवक के प्रेम में पागल होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के कवि नगर में रहने वाली पीड़िता पिछले 4-5 सालों से दिल्ली के रहने वाले फराज नाम के युवक के संपर्क में थी। फराज ने युवती को शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा रखा था। आरोपी युवक फराज पिछले 4-5 वर्षों से युवती का आर्थिक और शारीरिक शोषण कर रहा था। शादी की बाद पर फराज ने उस युवती का धर्मांतरण भी करवा दिया। जब ये बात लड़की के पिता को पता चली तो उन्हें गहरा धक्का लगा और उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाया बुझाया लेकिन वो तो फराज के प्रेम में पागल हो चुकी थी।
फराज ने पीड़िता को मुस्लिम धर्म अपनाने उसकी रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें दी। उसे नमाज पढ़ना सिखाया जिसके बाद युवती ने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया और मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पढ़ना भी शुरू कर दिया। बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गया पिता के मानना करने के बावजूद भी युवती फराज के प्यार में पूरी तरह से पागल थी, जिसका फायदा फराज ने उठाते हुए उसे दहेज के नाम पर समय-समय पर अपनी जरूरत व मजबूरी वह कर्ज में फंसे हुआ बता के उससे करीब 6 लाख 50 हजार रुपए भी ले गया था।
युवती ने माना फराज ने उसे धोखा दिया
पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि फराज ने उन्हें झांसे में लेकर साजिश के तहत उनकी बेटी से एक चिट्ठी भी लिखवाई जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी बेटी एक मुस्लिम से शादी कर रही है इस बात से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। वहीं पीड़ित युवती के पिता का कहना है कि 5 दिसंबर को उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि फराज ने शादी के लिए कागजात तैयार कर लिए हैं। वह बहुत जल्दी ही शादी की तारीख भी तय कर देगा, लेकिन 10 दिसंबर को ही युवती ने अपने पिता को बताया कि फराज ने उनकी बेटी के साथ धोखा किया है। फराज ने युवती के हिस्से में आने वाली करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम करवाने की डिमांड की थी जिसके बाद युवती के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था।
युवती हुई प्रेग्नेंट, करवाना पड़ा अबॉर्शन
फराज ने इस दौरान पीड़ित युवती को मंकी ड्रग्स नशे की लत भी लगा दी थी। इसी दौरान युवती गर्भवती भी हो गई जिसके बाद उसका गर्भपात भी कराया गया। घटना से कुछ दिन पहले आरोपी एक होटल में अपने परिवार के साथ शादी करने के लिए बातचीत भी की और शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग करते हुए युवती की हिस्से में आ रही करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम कराने की भी बात की इसके बाद युवती के घर वालों ने मना कर दिया जिससे आहत होकर युवती आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई और खुद को आग लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने दर्ज की कई धाराओं में FIR
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने अनुसार मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर फराज अतर, उसके भाई कासिफ, मां माहे तलत और बहन सना समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला धर्मांतरण, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में हुआ है। आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिशें जारी है।
Updated 19:23 IST, December 18th 2024