sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:34 IST, November 21st 2024

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 4 लोगों को दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
four members of band baaja baaraat gang arrested from delhi gurugram border
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational
Advertisement

Crime News: शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 4 लोगों को दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक राजकुमार उर्फ ​​राजू (50), सुमित (30), मोहित (19) और करण (30) को बुधवार को घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे एक शादी समारोह को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया के अनुसार यह चोर 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के हैं, जो दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में शादियों के सीजन के दौरान सक्रिय हो जाता है।

इस गिरोह के सदस्य, जिनमें से अधिकतर मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं, बच्चों या महिलाओं का इस्तेमाल करके पॉश इलाकों में होने वाली शादियों में पहुंचकर नकदी और आभूषणों से भरे बैग उड़ा लेते थे।

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए चारों लोग मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के रहने वाले हैं। यह क्षेत्र देशभर में विवाह समारोहों में चोरी करने वाले संगठित अपराध गिरोहों को युवा रंगरूटों की आपूर्ति करने के लिए कुख्यात है।

पुलिस उपायुक्त ने एक बयान में कहा, ‘‘आपराधिक गिरोहों को अपने परिवार के सदस्यों को 'किराए पर' देने की प्रथा के लिए कुख्यात कड़िया और गुलखेड़ी गांवों के मूल निवासी अक्सर 'अनुबंध' नामक समझौता करते हैं, जिसके तहत परिवारों को अपने सदस्यों को चोरी के लिए भेजने पर पैसे दिए जाते हैं।’’

ये भी पढ़ें- Delhi: चलती बस से अचानक कूद गई लड़की, यौन उत्पीड़न समझकर भीड़ ने दो युवकों की कर दी कुटाई, लेकिन…

23:34 IST, November 21st 2024