sb.scorecardresearch

Published 11:25 IST, September 9th 2024

दिल्ली में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी, पुलिस ने 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात 12 बजकर 59 मिनट पर पुलिस को झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘कांच क्लब’ के बाहर गोलीबारी के बारे में सूचना मिली।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Firing outside Delhi night club, one held
दिल्ली में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी | Image: X

दिल्ली के शाहदरा में एक 'नाइट क्लब' के बाहर कुछ लोगों द्वारा गोलीबारी करने के सिलसिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दो और आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात 12 बजकर 59 मिनट पर पुलिस को झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘कांच क्लब’ के बाहर गोलीबारी के बारे में सूचना मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमापुरी पुलिस थाने का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसने क्लब के बाहर सड़क पर दो कारतूस और आठ खोखे बरामद किए।


फायरिंग के बाद आरोपी फरार

क्लब के एक 'बाउंसर' (सुरक्षा कर्मचारी) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार रात करीब पौने 12 बजे बजे चार लोग क्लब में पहुंचे और उनमें से दो ने उस पर पिस्तौल तान दी और गोलियां चला दीं तथा इसके बाद आरोपी विवेक विहार की ओर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी और शाहरुख नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस ने आरोपियों की पहचान की

अधिकारी ने बताया कि दो और आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्लब के दरवाजे पर गोली लगने के दो निशान थे। विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित गोलीबारी की घटना के एक कथित वीडियो में तीन से चार लोगों को एक महिला सहित तीन बाउंसर पर अपनी बंदूकें तानते हुए देखा जा सकता है।


आरोपी क्लब के मालिक को डराना चाहते थेः पुलिस

वीडियो में आरोपियों को बाउंसर से एक टेबल के पीछे बैठने और सिर नीचे रखने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। आरोपियों में से एक ने चिल्लाते हुए कहा, ''घुटनों पर आजा, नहीं तो गोली मार दूंगा।''बाद में दो आरोपी क्लब के अंदर चले गए। कुछ देर बाद वे बाहर आए और उन्होंने क्लब की ओर गोलीबारी की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों का इरादा क्लब मालिक को डराना था।

Updated 11:25 IST, September 9th 2024