पब्लिश्ड 11:06 IST, March 18th 2024
हवाबाजी, हथकड़ी और हवालात...एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बता दिया- 'सिस्टम के नीचे ही रहना पड़ेगा'
नौवजवानों की फौज बना 'भाई' के तौर पर इमेज डेवलप करने वाला एल्विश अब ये जरूर समझ गया होगा कि देश में कानून, पुलिस-प्रशासन से बड़ा कोई सिस्टम नहीं हैं।
Elvish Yadav: फ्रेंड्स आज जयपुर में मीटअप है, आज गुरुग्राम में मीटअप, आज यहां, फिर वहां...मीटअप, मीटअप, मीटअप। वो नौजवानों से मीटिंग में पहुंचने के लिए कहता है। वो गाड़ी लेकर सड़क पर निकलता है तो ट्रैफिक 'सिस्टम हैंग' हो जाता है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब, X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं। ये सारा इंट्रोडक्शन हैं एल्विश यादव (Elvish Yadav) का।
उसके परिचय में एक बात रह गई। वो अपनी हर रील में कहता नजर आता है कि 'रहना है तो सिस्टम के नीचे'। तो अब यह डॉयलॉग उसके कैरेक्टर और इंट्रोडक्शन पर सटीक बैठता है। नोएडा पुलिस (Noida Poilice) ने एल्विश की हाथ में हथकड़ी लगा और जेल भेज ये बता दिया है कि सिस्टम के नीचे ही रहना पड़ेगा 'राव साहब'।
नौवजवानों की फौज बना 'भाई' के तौर पर इमेज डेवलप करने वाला एल्विश अब ये जरूर समझ गया होगा कि देश में कानून, पुलिस-प्रशासन से बड़ा कोई सिस्टम नहीं हैं। अगर लोकप्रियता पानी है तो कानून के दायरे में रहना ही होगा वरना अंजाम सामने है।
रेव पार्टी में कोबरा का जहर मामले में गिरफ्तार एल्विश यादव
नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उसपर आरोप था कि उसने रेव पार्टियों (Rave Party) में सांप का जहर (Snake Venom) सप्लाई कराया है। केस को नोएडा के ही सेक्टर 20 थाने में जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। एफएसएल जांच में सांप के जहर की पुष्टि होने के बाद अब एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है।
मेनका गांधी की NGO ने कराया था FIR
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Gandhi) की संस्था पीपल फॉर एनिमल (People for Animals) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे। पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) की पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे।
रेव पार्टी में करता था जहर सप्लाई, एल्विश का कबूल
एल्विश यादव अब बुरी तरह फंस गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि रेव पार्टी में उसने सांप और सांप के जहर की व्यवस्था की थी। उसने माना कि वह विभिन्न रेव पार्टियों में आरोपियों से मिला था और उनके संपर्क में था।
अपडेटेड 11:54 IST, March 18th 2024