sb.scorecardresearch

Published 10:33 IST, October 27th 2024

कानपुर में ‘दृश्यम’ जैसा कांड, DM आवास में जिम ट्रेनर ने दफनाया कारोबारी की पत्नी का शव, निकला कंकाल

Kanpur: मृतका एक कारोबारी की पत्नी थी जो महीनों पहले लापता हो गई थी। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Kanpur Murder
कानपुर मर्डर | Image: X

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार महीने पहले किडनैप हुई एक महिला का शव आखिरकार बरामद कर लिया गया है। हैरानी वाली बात ये है कि उस महिला का शव डीएम बंगले से सटे ऑफिसर्स कंपाउंड में मिला है जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतका एक कारोबारी की पत्नी थी जो महीनों पहले लापता हो गई थी। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। महिला के शव को बरामद करने के बाद, आरोपित ग्रीन पार्क के जिम ट्रेनर विमल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

कारोबारी की पत्नी का शव मिलने से हड़कंप

ये मामला कानपुर के कोतवाली थाना इलाके का बताया जा रहा है। जब जिम ट्रेनर को पुलिस ने पकड़ा तो पूछताछ में उसने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतका की पहचान सिविल लाइंस निवासी करोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता के रूप में हुई है। वह 24 जून से लापता थी। वो ट्रेनर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काम करता था। महिला के लापता होने के बाद उसके पति ने आरोप लगाया कि ट्रेनर ने प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ देकर ये किडनैपिंग की थी। 

इस बीच, डीसीपी (उत्तरी कानपुर) श्रवण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि महिला कथित तौर पर ट्रेनर की शादी तय होने से परेशान थी। मर्डर वाले दिन, वह 20 दिनों के बाद जिम गई और फिर दोनों बातचीत के लिए कार में चले गए। उनमें बहस हुई जिस दौरान विमल ने महिला की गर्दन पर मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। फिर उसने उसकी हत्या कर दी।

डीसीपी ने आगे कहा कि आरोपी का पता लगाना मुश्किल था क्योंकि उसने मोबाइल फोन यूज नहीं किया था। जांच के लिए टीम पुणे, आगरा और पंजाब भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या उसने महिला द्वारा पहने गए जेवर भी लिए थे।

कैसे हुई एकता की मौत

जिम ट्रेनर ने ही पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने महिला का शव कलेक्टर आवास के पास दफन कर दिया था। उसके कबूलनामे के बाद तुरंत पुलिस उस जगह पर पहुंची और खुदाई कर शव को बरामद किया गया। बता दें कि शव पूरी तरह से गल गया था। पुलिस प्लास्टिक बैग में अवशेष भर रही थी। 

इस मामले को देखकर अब लोगों को ‘दृश्यम’ मूवी याद आ गई है जहां हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया जाता है। महिला का कंकाल देख उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढे़ंः BREAKING: त्योहारों के बीच मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल

Updated 10:33 IST, October 27th 2024