पब्लिश्ड 13:38 IST, September 6th 2024
बेरहम इंसान! कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवा में पुलिस ने कुत्ते को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटकर उसकी जान लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गोवा में पुलिस ने कुत्ते को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटकर उसकी जान लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मापुसा के खोर्लिम में रहने वाले और मूल रूप से कर्नाटक के बेलगाम के निवासी अशोक पनहालकर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पनहालकर के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारी ने आगे बताया कि चार सितंबर की दोपहर में पनहालकर ने कथित तौर पर कुत्ते को अपनी मोटरसाइकिल से बांध दिया और उसे काफी दूर तक घसीटा, जिससे कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
इसे भी पढ़ें: बिना टेस्ट डेब्यू के इतने बड़े खिलाड़ी बने ऋतुराज गायकवाड़, बीच मैदान में घुसकर फैन ने छूए पैर, VIRAL
अपडेटेड 13:38 IST, September 6th 2024