sb.scorecardresearch

Published 14:08 IST, October 28th 2024

Dibrugarh: नशे में धुत महिला ने मचाया कोहराम, दुकान में घुसा दी बेकाबू कार, 4 लोगों की हालत गंभीर

असम के डिब्रूगढ़ से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त एक महिला इतनी खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रही थी कि उसने एकाएक कई एक्सीडेंट कर डाले।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
accident
accident | Image: ANI

Assam News: असम के डिब्रूगढ़ से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त एक महिला इतनी खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रही थी कि उसने एकाएक कई एक्सीडेंट कर डाले। महिला यही नहीं रुकी उसने मौके पर फरार होने के चक्कर में अपनी कार एक दुकान में घुसा दी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

यह मामला रविवार, 27 अक्टूबर की रात का है, जब कथिततौर पर शराब के नशे में डूबी एक महिला ने पीएन रोड और निर्माणाधीन थाना चराली फ्लाईओवर के नजदीक कई एक्सीडेंट किए। बताया गया है कि महिला तेज रफ्तार में गाड़ी चला रही थी जिसके बाद कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। जानकारी के मुताबिक, बेकाबू कार ने पहले चाकू और माचे बनाने वाले के शेड को टक्कर मारी।

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भीड़ ने की महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। भीड़ ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद सूचना पर पुलिस ने लोगों को समझाकर हंगामा शांत कराने की कोशिश की।

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, महिला के कार की तलाशी लेने के बाद उसमें शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं नश करने से जुड़े अन्य समान भी मिले हैं। इन्हीं सामान के बरादम होने के बाद संदेह जताया जा रहा है कि महिला नशे में धुत्त हो सकती है जिसकी वजह से एक के बाद एक एक्सीडेंट हुए। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: अपराधियों की खैर नहीं, कहर बनकर टूट रही योगी की पुलिस; 3 शातिर बदमाशों का किया हाफ एनकाउंटर

Updated 14:09 IST, October 28th 2024