sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:04 IST, July 16th 2024

मुकेश सहनी के पिता की क्रूर हत्या के पीछे किसका हाथ? SIT की टीम करेगी रंजिश के पीछे का खुलासा

बिहार के पूर्व मंत्री और VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की पैतृक गांव में निर्मम हत्या की जांच के लिए SIT की टीम गठित की गई है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Bihar Crime: Jitan Sahani Murder Case SIT Probe
Bihar Crime: जीतन सहनी हत्याकांड की एसआईटी जांच | Image: Republic

बिहार के पूर्व मंत्री और VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या से खलबली मच गई है। वहीं इस हत्या ने बिहार सरकार और प्रशासन को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। हत्या किसने की, इसके पीछे किसका हाथ है और किस तरह घटना को अंजाम दिया गया, इसका पता लगाने के लिए SIT की टीम गठित की गई है। 

एसपी काम्या मिश्रा जीतन सहनी की हत्या की जांच के मामले में गठित SIT की टीम की जांच को लीड करेंगी। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने SIT की टीम गठित की है। टीम में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और बिरौल एसएचओ व तकनीकी कोषांग, दरभंगा को भी शामिल किया गया है। 

ऐसा नहीं है कि बिहार में पहला ये ऐसा मामला सामने आया है। आए दिन प्रदेश में अपराध की गंभीर घटनाएं सामने आते रहते हैं, लेकिन तब मामला सिर्फ न्यूज चैनलों, अखबारों और FIR तक जाकर रह जाता है। चूंकि ये हत्या किसी नेता के अपने की हुई है, इसलिए सरकार और प्रशासन नींद से जाग गई है।

चाकू गोदकर फाड़ दिया पेट

हालांकि, जीतन सहनी की हत्या बेहद चौकाने वाला है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है, उससे समझा जा सकता है कि अपराधियों ने जल्लाद की तरह इस घटना को अंजाम दिया है। धारदार हथियार से शरीर पर कई बार हमला किया गया। यहां तक कि पेट काटकर अंदर के हिस्सों को भी बाहर निकाल दिया है। 

70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या

सहनी के पिता की उम्र 70 साल बताई जा रही है। 70 साल के इस बुजुर्ग की इतनी बेरहमी से हत्या की है। बड़ी बेरहमी से शरीर में कई हिस्सों को काटा और फिर पेट फाड़ दिया। मजबूरी वश जो तस्वीरें सामने आई है, उसे दिखाया नहीं जा सकता, वरना केवल तस्वीरों से ही समझा जा सकता था कि दरिंदों की मानसिकता कैसी जानवरों सरी रही होगी कि 70 साल के वृद्ध पुरुष के पेट को काटकर आंत तक बाहर निकाल दिया।

इसे भी पढ़ें: India News Live: मुकेश सहनी के पिता की हत्या से मचा हड़कंप, बंद घर में क्रूरता से किया गया मर्डर

अपडेटेड 11:04 IST, July 16th 2024