Published 22:23 IST, December 13th 2024
'अप्राकृतिक तो छोड़िए मैंने पत्नी के साथ 6 महीने से संबंध नहीं बनाया क्योंकि...',अतुल सुभाष का दर्द
हर दिन जब वो संबंध बनाने की पहल करती थी तब मैं कोई न कोई बहाना करके बचता था। मैं कहता था कि मेरे सिर में दर्द है, मैं थक गया हूं।
Atul Shbhash Suecide Case: बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और अपने पूरे होशो हवास में एक लगभग डेढ़ घंटे का वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। इस वीडियो में अतुल ने बताया था कि वो क्यों और किसकी वजह से आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। आप अतुल का वीडियो सुनेंगे तो हर एक वाक्य पर आपको रोना आ जाएगा। इस वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा किया गया हर जुल्म बयां किया है। इतना ही नहीं अतुल को जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज ने भी बहुत परेशान किया और उनसे लगातार रिश्वत की डिमांड करती रही।
वीडियो में अतुल ने आगे बताया कि जब निकिता मां बनी थी और उनकी पहली संतान ने जन्म लिया था तब निकिता लगातार कई दिनों तक नहाती भी नहीं थी। ऐसे में मैं उसके साथ संबंध बनाने से कतराता था। अतुल ने बताया कि उसकी पत्नी उससे अजीबो गरीब तरह से संबंध बनाने की मांग करती थी। वो चाहती थी कि वो अतुल उसके प्राइवेट पार्ट को अपने मुंह से स्पर्श करे। उसकी ऑर्मपिट को अपनी जीभ से छुए। यही वजह थी कि अतुल अपनी पत्नी के साथ सेक्स करने से भी घबराता था। अतुल ने आगे बताया कि मेरे ऊपर मेरी पत्नी ने 377 के तहत केस किया है इस पर मैं आपको बता दूं कि अप्राकृतिक यौन संबंध तो दूर मैं तो 6-6 महीने उसके साथ संबंध बनाए बिना रहता था।
पत्नी के आरोपों से लाचार और बेबस हो गए थे अतुल
ऐसे में अतुल लाचार और बेबस हो गए थे कि अब वो किसके पास मदद के लिए जाएं। अतुल तो क्या कोई भी इंसान ऐसी परिस्थिति में फंसने पर मजबूर हो जाएगा कि वो क्या करे। अतुल ने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी निकिता ने उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए हैं। अतुल के खिलाफ उनकी पत्नी निकिता ने घरेलू हिंसा, मारपीट, दहेज एक्ट जैसे संगीन आरोपों के अलावा धारा 377 के तहत भी मामला दर्ज करवाया है। इन आरोपों को लेकर अतुल ने वीडियो में खुलासा किया है। अतुल ने बताया कि मैंने कभी अपनी पत्नी के साथ कोई ऐसा काम नहीं किया है। अगर ऐसा है तो उनके पास आरोप लगाने के अलावा कोई मेडिकल प्रूफ तो होगा। निकिता के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे वो ये बात साबित कर सके कि अतुल ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए हों।
अप्राकृतिक यौन संबंध तो दूर मैंने तो 6 महीने से...
अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि आप अप्राकृतिक यौन संबंध की बात कर रहें तो ये छोड़िए हमारे बीच तो बीते 6 महीनों से कुछ भी नहीं हुआ। जब वो मेरे बच्चे को दूध पिलाती थी उस समय भी वो 4-5 दिनों तक लगातार बिना नहाए रहती थी। ऐसे में उसके साथ नॉर्मल सेक्स भी नहीं कर सकता था अननेचुरल सेक्स की तो बात ही छोड़ दीजिए। अतुल ने आगे बताया कि हर दिन जब वो सेक्स के लिए पहल करती थी तब मैं कोई न कोई बहाना करके बचता था। मैं कहता था कि मेरे सिर में दर्द है, मैं थक गया हूं। मैं हर बात को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं कह सकता हूं। बच्चे को दूध पिलाने के बहाने कोई शख्स 4-5 दिनों तक बिना नहाए रहे और उसके साथ कोई अप्राकृतिक संबंध लेगा क्या ये संभव है?
फैमिली कोर्ट की जज ने रिश्वत मांगकर उड़ाया मजाक
अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि जब ये मामला जौनपुर की फैमिली कोर्ट पहुंचा तब जौनपुर की प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट जज अतुल के केस में डेट के लिए पेशकार को रिश्वत देनी पड़ती थी। अतुल ने वीडियो में ये आरोप भी लगाए हैं कि कोर्ट की जज ने उन पर 3 करोड़ रुपये के मेंटिनेंस का दबाव बनाया था और साथ में दिसंबर में ही केस को सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि जब मैंने फैमिली कोर्ट की जज को बताया कि मेरी पत्नी मुझे आत्महत्या करवाने के लिए उकसा रही है तब जज भरी कोर्ट में हंस पड़ी 2022 में भी जज ने पेशकार के जरिए 3 लाख रुपये मांगे थे। जब अतुल ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था तब जज ने एलमनी और मेंटिनेंस के ऑर्डर जारी कर अतुल को हर महीने 80 हजार रुपये देने पर मजबूर किया था।
सुसाइड नोट में बताया क्यों की आत्महत्या?
सुसाइड करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट और वीडियो में अतुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में बताया कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया हैं। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि उसके ससुराल वालों ने उससे पैसे हड़पने के लिए उसकी पत्नी के साथ मिलकर बहुत बड़ी साजिश रची थी। उन लोगों ने मिलकर अतुल के परिवार को पहले दहेज और घरेलू हिंसा सहित कई मामलों में फंसाया और फिर अतुल पर भी कई झूठे मुकदमे में फंसाया। इस वीडियो को देखकर ये सीख मिल सकती है कि कोई भी लड़की देश की कानून व्यवस्था का इस्तेमाल कर कैसे किसी भी परिवार को बर्बाद कर सकती है।
Updated 22:23 IST, December 13th 2024