sb.scorecardresearch

Published 21:57 IST, October 30th 2024

हिंदू बनकर शादी, गर्भवती हुई तो दिखाया असली रंग, बेटे की बलि पर अड़ा सद्दाम; तो पत्नी ने सिखाया सबक

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का दावा किया है कि उसका पति सद्दाम काला जादू करता है। वो घर में सुख समृद्धि के लिए एक अनुष्ठान करना चाहता है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
black-magic-imaginative-pic
हिंदू बनकर शादी, गर्भवती हुई तो दिखाया असली रंग, बेटे की बलि पर अड़ा सद्दाम; तो पत्नी ने सिखाया सबक | Image: Freepik

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अपने बच्चे की हत्या के प्रयास के खिलाफ और कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसके बेटे की बलि देना चाहता है तिक घर में सुख और संपत्ति आ सके। अभी पति ने ये प्लान ही किया था कि पत्नी को इस बात की भनक लग गई और उसने पुलिस के पास जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से अपनी और अपने बेटे की सुरक्षा की मांग की।


के.आर.पुरम की रहने वाली महिला ने पहले स्थानीय थाने में शिकायत की। हालांकि, शिकायत स्वीकार नहीं किए जाने पर उसने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा, जिसका सबजेक्ट था 'के.आर.पुरम पुलिस स्टेशन द्वारा शिकायत स्वीकार न किए जाने के संबंध में शिकायत।' पीड़िता महिला ने पुलिस को लिखे गए शिकायती पत्र में लिखा था कि उसकी सद्दाम से मुलाकात एक कूरियर सर्विस कंपनी में काम करने के दौरान हुई थी। उस समय सद्दाम ने अपना परिचय एक हिन्दू के रूप में दिया था।


'कुट्टी पूजा' अनुष्ठान में देना चाहता था बेटे की बलि

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का दावा किया है कि उसका पति सद्दाम काला जादू करता है। वो घर में सुख समृद्धि के लिए एक अनुष्ठान करना चाहता है। सद्दाम अपने छोटे बेटे की बलि 'कुट्टी पूजा' नाम के एक अनुष्ठान में करना चाहता है। इस पूजा का मकसद कथित तौर पर परिवार में धन और समृद्धि लाना है।


कैसे लव-जिहाद का शिकार हुई पीड़ित महिला?

पहली मुलाकात में सद्दाम ने महिला को अपना नाम आधी ईश्वर बताया था। शादी के बाद महिला को इस असलियत का पता चला तो उसके बाद से दोनों के संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बावजूद, उसने उस पर इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने और जबरन 'मुस्लिम मैरिज सर्टिफिकेट' पर साइन कराने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि सद्दाम ने जोर देकर कहा कि वो सौभाग्य को आकर्षित करने के लिए अपना नाम बदल ले।


बेटा पैदा होने के बाद बिगड़े हालात

महिला का आरोप है कि जब वो गर्भवती हुई, तो सद्दाम उर्फ ​​आधी ईश्वर ने उसका शारीरिक शोषण किया। शिकायत में उसने कहा कि उनके बेटे के जन्म के बाद सद्दाम की नुकसान पहुंचाने की मंशा बढ़ गई। इस बीच दोनों को एक बेटा होता है, सद्दाम काला जादू करता है इसी वजह से वो बेटे की बलि देना चाहता है। महिला ने अपनी शिकायत में लिखा, 'उसने धन प्राप्ति के लिए 'कुट्टी पूजा नामक काले जादू की रस्म में मेरे बेटे की बलि देने की बार-बार धमकी दी।' इस बात से घबराकर वो अपने बेटे के साथ तुमकुर में अपने परिवार के घर भाग गई।

स्थानीय पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो कमिश्नर को लिखा पत्र

महिला ने ये भी आरोप लगाया कि सद्दाम दूर चले जाने के बावजूद उसे परेशान करता रहा और उसने उसकी मां को भी धमकाया। सूत्रों के अनुसार, सद्दाम कथित तौर पर देर रात तक मंत्रोच्चार करने सहित काला जादू के टोटकों में लिप्त रहा था, जिससे महिला को डर लगा। पत्र में उसने ये भी कहा कि उसने शुरू में केआर पुरम पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी थी, जहां उसकी शिकायत स्वीकार नहीं की गई। ऐसे में उसने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त दयानंद से संपर्क किया।

यह भी पढ़ेंः नाबालिग को नशीला इंजेक्शन लगाकर किया मदहोश, जिम ट्रेनर की शर्मनाक करतूत

Updated 21:57 IST, October 30th 2024