पब्लिश्ड 21:28 IST, December 10th 2024
संबंध बनाते समय अजीबोगरीब डिमांड, फिर पत्नी ने ठोका केस, 2 साल में 120 तारीखें; पति ने किया सुसाइड
निकिता अपनी सेक्स संतुष्टि के लिए अपने पति अतुल से अजीब-ओ-गरीब तरीकों से संबंध बनाने की मांग करती थी। इस वजह से अतुल पत्नी से थोड़ी दूरी बनाकर रखते थे।
कोर्ट में चलने वाली लंबी सुनवाइयों के बाद भी फैसले समय पर नहीं मिल पाना एक तरह से अन्याय है। कहा जाता है कि जो न्यास समय से नहीं मिला हो वो भी न्याय नहीं अन्याय है। कोर्ट की इसी लेट लतीफी की भेंट चढ़ गए बेंगलुरू के अतुल सुभाष। बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले अतुल महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डीजीएम के पद पर तैनात थे। अतुल ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि शादी के बाद उन्हें अपनी पत्नी से ही इतनी प्रताड़ना मिलेगी कि वो खुद ही आत्महत्या कर लेंगे। अतुल ने पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना के बाद कोर्ट में जज के द्वारा मजाक उड़ाए जाने और रिश्वत मांगे जाने की वजह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। अतुल की पीड़ा का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि वो उन्होंने सुसाइड से पहले 40 पन्नों का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था। इस वीडियो को सनेंगे तो आप हर लाइन पर रोने लगेंगे।
बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष बेंगलुरु में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में एआई डीजीएम के पद पर काम करते थे। महज 34 वर्ष की उम्र में अतुल ने जीवन में बहुत कुछ पा लिया था लेकिन कौन जानता था कि वक्त की मार हमेशा ऐसे ही बेहतरीन लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ती है। अतुल की शादी जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंहानिया से हुई थी। शादी की शुरुआत में तो सब कुछ बिलकुल ठीक-ठाक रहा लेकिन अचानक से निकिता बेंगलुरु से वापस जौनपुर आ गई। घर आकर उसने सबसे पहले पति अतुल और उसके घरवालों के खिलाफ खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया। अतुल ने बताया कि निकिता उससे अजीब-ओ-गरीब तरह से सेक्स की डिमांड करती थी।
पत्नी करती थी अजीबोगरीब पोजीशन में सेक्स की डिमांड
अतुल के जारी किए गए वीडियो में अतुल को ये कहते हुए भी सुना गया है कि 2022 में निकिता ने अतुल और उसके परिवार के खिलाफ केस कर दिया था। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में अतुल ने ये भी बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी निकिता अपनी सेक्स संतुष्टि के लिए अपने पति अतुल से अजीब-ओ-गरीब तरीकों से संबंध बनाने की मांग करती थी। इस वजह से अतुल पत्नी से थोड़ी दूरी बनाकर रखते थे। अतुल ने बताया कि उसके बच्चे को भी उसकी पत्नी ने उससे दूर ही रखा और कभी भी उससे मुलाकात नहीं करवाई। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में बताया कि तलाक के बदले उनकी पत्नी ने उनसे हर महीने 2 लाख रुपये गुजारा भत्ता की मांग करती थी।
फैमिली कोर्ट की जज ने मजाक उड़ाया और रिश्वत भी मांगी
वहीं जब ये मामला जौनपुर की फैमिली कोर्ट पहुंचा तब जौनपुर की प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट जज अतुल के केस में डेट के लिए पेशकार को रिश्वत देनी पड़ती थी। अतुल ने वीडियो में ये आरोप भी लगाए हैं कि कोर्ट की जज ने उन पर 3 करोड़ रुपये के मेंटिनेंस का दबाव बनाया था और साथ में दिसंबर में ही केस को सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि जब मैंने फैमिली कोर्ट की जज को बताया कि मेरी पत्नी मुझे आत्महत्या करवाने के लिए उकसा रही है तब जज भरी कोर्ट में हंस पड़ी 2022 में भी जज ने पेशकार के जरिए 3 लाख रुपये मांगे थे। जब अतुल ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था तब जज ने एलमनी और मेंटिनेंस के ऑर्डर जारी कर अतुल को हर महीने 80 हजार रुपये देने पर मजबूर किया था।
अतुल ने सुसाइड नोट में बताया अपनी मौत का जिम्मेदार कौन?
सुसाइड करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट और वीडियो में अतुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में बताया कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया हैं। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि उसके ससुराल वालों ने उससे पैसे हड़पने के लिए उसकी पत्नी के साथ मिलकर बहुत बड़ी साजिश रची थी। उन लोगों ने मिलकर अतुल के परिवार को पहले दहेज और घरेलू हिंसा सहित कई मामलों में फंसाया और फिर अतुल पर भी कई झूठे मुकदमे में फंसाया। इस वीडियो को देखकर ये सीख मिल सकती है कि कोई भी लड़की देश की कानून व्यवस्था का इस्तेमाल कर कैसे किसी भी परिवार को बर्बाद कर सकती है।
लोअर कोर्ट से हाईकोर्ट तक मुझे केस में फंसाया गया
अतुल ने सुइसाइड नोट में लिखा कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक कुल 9 केस मेरे ऊपर किए हैं। इसमें से निकिता ने अतुल के माता-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा और दहेज लेने जैसे कई झूठे आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि ये इतने गंभीर आरोप हैं कि इन आरोपों के बाद किसी को भी जमानत मिलना बहुत मुश्किल है। एक मामले में तो निकिता ने यहां तक आरोप लगाया था कि 2019 में ही अतुल के परिवार वालों ने 10 लाख रुपये दहेज में मांगे थे इस सदमे की वजह से निकिता के पिता की मौत हो गई थी। हालांकि बाद में जब इस बात की पड़ताल की गई तो पता चला कि निकिता के पिता की मौत हार्ट की बीमारी की वजह से हुई थी शादी की जल्दबाजी की वजह से नहीं।
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के सामने गटर में बहा देना'
अतुल ने अपने सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में कोर्ट से इस बात की अपील की है कि मेरे माता-पिता का कानूनी पचड़ों में फंसाकर शोषण न किया जाए। पत्नी निकिता के लिए आत्महत्या से पहले आखिरी मैसेज देते हुए लिखा था कि मेरे बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए उसे मेरे माता-पिता को सौंप दे। अतुल ने अपने भाई को सख्त हिदायत दी थी कि बिना किसी कैमरे की मौजूदगी के मेरी पत्नी और उसके घरवालों से मुलाकात न करे। मेरा अस्थि विसर्जन तभी करना जब तक मुझे परेशान करने वालों को सजा न मिल जाए अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मेरी मौत के बाद मेरी अस्थियों को कोर्ट के सामने के गटर में बहा देना।
अपडेटेड 22:06 IST, December 11th 2024