अपडेटेड 16 April 2025 at 11:08 IST

'वेंटिलेटर पर थी, तब...' प्राइवेट अस्पताल में एयर होस्टेस संग घिनौनी करतूत से सन्न हुआ गुरुग्राम, आपबीती सुन कलेजा कांप जाएगा

महिला के अनुसार 8 अप्रैल को उसे वेंटिलेटर से हटाया गया। घटना के बाद वह इतनी डर गई थीं कि इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।

Follow : Google News Icon  
Air Hostess Sexually Assaulted in Gurugram Hospital
Air Hostess Sexually Assaulted in Gurugram Hospital | Image: Freepik

Gurugram News: वो वेंटिलेटर पर थीं, फिर भी दरिंदें ने नहीं बख्शा। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से एयर होस्टेस के साथ दरिंदगी की सामने आई घटना ने हर किसी को सन्न कर दिया है। अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों ने 46 साल की महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  

महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है। हाल ही में वह कंपनी की ओर से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी और होटल में ठहरी। इस दौरान डूबने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

'मैं कुछ बोल नहीं सकती थीं, वो पास आया...'

अपनी शिकायत में महिला ने बताया है कि उसे 5 अप्रैल को गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे 13 अप्रैल को छुट्टी मिली। महिला के दावे के मुताबिक 6 अप्रैल को जब वो ICU में वेंटिलेटर पर थी, तब अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता के बताया कि ICU में दो महिलाकर्मी उसकी देखरेख कर रही थीं। वह बेहोशी की हालत में थी। वो सुन पा रही थीं, लेकिन मुंह में पाइप लगे होने की वजह से कुछ बोल नहीं सकती थीं। इस दौरान एक युवक वहां आया और महिलाकर्मियों से उसके इलाज को लेकर जानकारी मांगने लगे। जब दोनों रिपोर्ट के सिलसिले में बाहर गईं, तो बैंड की साइज के बहाने आरोपी युवक उसके पास आया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। सिर हिलाकर जब पीड़िता विरोध करने लगी तो आरोपी वहां से फरार हो गया।

Advertisement

महिला के अनुसार 8 अप्रैल को उसे वेंटिलेटर से हटाया गया। घटना के बाद वह इतनी डर गई थीं कि इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। 13 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने इस घटना के बारे में अपने पति बताया फिर मामले में शिकायत दर्ज कराई गई।

जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस

घटना को लेकर गुरुग्राम पुलिस का भी बयान आया है। पुलिस ने बताया कि 46 साल की एयर होस्टेस ने शिकायत दर्ज कराई है कि 6 अप्रैल को गुरुग्राम के अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया, जब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी। सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उसकी शिकायत के अनुसार, वह कंपनी की ओर से प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम आई थी। इस दौरान डूबने की घटना की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम अस्पताल के लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली रही है। जल्द ही मामले में आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

आरोप साबित नहीं हुआ, जांच में सहयोग को तैयार- अस्पताल

इसके अलावा दरिंदगी भरी इस घटना को लेकर मेदांता अस्पताल की ओर से भी एक बयान कर जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही गई है। बयान में कहा, "हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में पता चला है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस स्तर पर कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है और संबंधित समय अवधि के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के लिए CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। आरोपियों की तलाश भी जारी है।

यह भी पढ़ें: सीने में दो गोली, सड़क किनारे लाश...दिल्ली में 20 साल की लड़की की हत्या; सवाल-कौन थी युवती, कहां जा रही थी, किसने किया मर्डर?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 11:07 IST