पब्लिश्ड 12:03 IST, January 1st 2025
सोशल मीडिया पर दोस्त बने छात्र के शादी से इनकार करने पर युवती ने किया हत्या का प्रयास
नोएडा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्त बने एक छात्र के शादी से इनकार करने पर कथित तौर पर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Noida News: नोएडा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्त बने एक छात्र के शादी से इनकार करने पर कथित तौर पर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को रोनीजा गांव के निवासी हंसराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बी.कॉम के छात्र उसके बेटे धीरज (21) को 24 दिसंबर को सुबह के समय प्रिया नामक लड़की ने फोन करके बुलाया और उसकी हत्या का प्रयास किया।
हंसराज ने कहा कि करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से प्रिया और उसके बेटे की दोस्ती हुई थी, जिसके बाद प्रिया ग्रेटर नोएडा आ गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका बेटा प्रिया को कार में लेकर वापस घर आ रहा था, इसी बीच प्रिया ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर धीरज को पिला दिया और अपने दो अन्य दोस्तों को बुलाकर उसकी गर्दन व हाथ की नस काट कर हत्या की कोशिश की।
हंसराज ने कहा कि कुछ लोगों ने उसके बेटे को कार में बेहोश देखकर उसकी पहचान की और पुलिस को सूचना दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि धीरज को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रिया और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। धीरज के बहनोई ने आरोप लगाया कि युवती लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर उनपर बलात्कार का आरोप लगाती है और फिर मोटी रकम वसूलती है।
अपडेटेड 12:03 IST, January 1st 2025