पब्लिश्ड 09:36 IST, August 2nd 2024
मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी जल्द होगी गिरफ्तार! अफशां को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने खेला बड़ा दांव
यूपी पुलिस ने माफिया डान मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है।
UP News: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पिछले दो सालों से फरार चल रही है। लंबे समय से निशाने पर चल रही अफशां अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है। यूपी पुलिस ने अब माफिया डॉन की फरार पत्नी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
दरअसल, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी कथिततौर पर जमीन कब्जाने के मामले में 2 सालों से फरार चल रही है। अफशां पर दक्षिण टोला थाने में मुकदमा दर्ज है। आजमगढ़ डीआईजी रेंज वैभव कृष्ण ने अफशां पर इनाम घोषित करने की जानकारी दी है।
अफशां अंसारी सहित कुल पांच लोगों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। ये सभी IS 191 गैंग के सहयोगी बताए गए हैं।
गलत तरीके से जमीन कब्जाने का है आरोप
बता दें कि अफशां अंसारी समेत पांच लोगों पर गलत तरीके से जमीन कब्जाने का आरोप है। डीआईजी के मुताबिक, मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनि गांव के पास 'विकास कंस्ट्रक्शन' नाम की फर्म बनाकर एक जमीन ली गई, जिस पर गोदाम बनाया गया। फिर उसी गोदाम को फर्म ने एफसीआई को किराए पर दिया था। यही फर्म अफशां अंसारी समेत, अनवर शहजाद और आतिफ रजा (अफशां के दोनों साले), रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन के नाम पर रजिस्टर्ड था। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि विकास कंस्ट्रक्शन ने पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया है। इतना ही नहीं, इन लोगों ने कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से ली।
गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
इसी मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जनवरी 2022 में अफशां अंसारी समेत पांचों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाकी के सभी आरोपी पहले ही कोर्ट में पेश हो चुके हैं, लेकिन अफशां तभी से फरार चल रही है। मऊ पुलिस संभावित ठिकानों पर कई बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब तक मुख्तार अंसारी की पत्नी को खोज नहीं पाई है।
यह भी पढ़ें: Delhi: नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत पर भड़के संजय सिंह, बोले- ‘ये हादसा नहीं हत्या...’
अपडेटेड 10:28 IST, August 2nd 2024