sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:49 IST, July 13th 2024

पति-पत्नी और वो... बीवी का गैर शख्स से अफेयर और फिर पति की हैवानियत; बेवफाई और मर्डर की 5 कहानियां

Murder Stories: 9 मई 2024 को नदी किनारे एक 25 साल की महिला की लाश मिली थी। जांच में पता लगा कि उसके पति ने ही उसकी हत्या कर दी थी।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
5 stories of cruelty
5 stories of cruelty | Image: Republic

New Delhi: 9 मई 2024 को नदी किनारे एक 25 साल की महिला की लाश मिली थी। जांच में पता लगा कि उसके पति ने ही उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पति को गिरफ्तार किया और फिर जो सामने आया, उसने सबके होश उड़ा दिए।

आज हम ऐसी ही 5 कहानियों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसमें बेवफाई के कारण या बेवफाई के शक के कारण पतियों ने अपनी ही पत्नियों को मौत के घाट उतार दिया।

1. 1995 का तंदूर कांड

सबसे पहले हम साल 1995 के तंदूर कांड की चर्चा करते हैं, जिसने दिल्ली में हड़कंप मचा दिया था। इस मामले में सुशील शर्मा को अपनी पत्नी नैना पर बेवफाई का शक था। एक दिन उसने अपनी पत्नी को किसी दोस्त से बात करते हुए पकड़ लिया और बिना कुछ जाने-समझे गुस्से की आग में जलकर उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के शव को कई टुकड़ों में काटा और फिर अपने ही होटल के तंदूर में जला दिया। आपको बता दें कि दिल्ली की यह हैवानियत वाली घटना आज 29 साल बाद भी लोगों के जहन में बसी है।

2. वीडियो कॉल और हत्या…

साल 2019 में अमीमन रहमान और सुमा बेगम शादी के लंदन चले गए और वहीं रहने लगे। सुमा के 2 बच्चे हुए। फिर उसकी लाइफ में एक दूसरे शख्स ने कदम रखा। टिकटॉक देखते हुए सुमा को शाहीन से प्यार हो गया। दोनों फोन पर लंबी बातें करते थे। एक दिन अमीमन ने अपनी पत्नी को शाहीन से बात करते हुए सुन लिया। जब उसने सुमा को शाहीन से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया।

9 मई 2024 को 25 साल की सुमा बेगम की लाश मिलने के बाद पुलिस उसके पति तक पहुंची। जानकारी मिली कि उसके पति की उम्र 46 साल थी। फिर अमीमन ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि वो अपनी पत्नी की बेवफाई की आग में जल रहा था। एक दिन उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल पर उसी शख्स से बात करते हुए देखा। वो उसी वक्त वहां पहुंचा और उसने सुमा की गर्दन पकड़ ली। वो अपनी पत्नी की गर्दन दबाता चला गया और अपनी पत्नी की उसी वक्त हत्या कर दी। फिर उसने फोन उठाकर शाहीन से कहा कि मैंने इसे तो मार दिया है, अब तुम भी तैयार रहो। इसके बाद उसने सुमा की लाश को सूटकेस में डालकर नदी में फेंक दिया।

3. पत्नी और बच्चे को भी उतारा मौत के घाट

लखनऊ के राम लगन और ज्योति की शादी को सात साल हो गए थे और आरोपी को अपनी पत्नी पर किसी गैर मर्द से अफेयर का शक था। जब वह कॉल पर बात करती थी तो वह उसकी जासूसी करता था। इससे अक्सर उनके बीच बहस होने लगती थी। 28 मार्च की रात को भी उनके बीच बहस हुई, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी पति शवों के पास ही उसी कमरे में 3 दिन तक कैद रहा। उसने पुलिस के सामने कबूला कि उसका घर जिस क्षेत्र में है, वो कभी सुनसान नहीं रहता, जिसके कारण वो शवों को ठिकाने नहीं लगा पाया।

4. लाश को कूड़े के ढेर में जलाया

मध्य प्रदेश के भोपाल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। इसमें नदीमुद्दीन नाम के शख्श को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है। दोनों के बीच इसी बात को लेकर रोज कहासुनी होती थी। इसके बाद बीवी उसे छोड़कर मायके चली गई। 21 मई को नदीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को अपने पास बुलाया और पत्नी के मोबाइल में उसने कोई वीडियो देख ली। इसके बाद बेवफाई का डंक उसे इतनी जोर से चुभा कि उसने अपनी पत्नी की उसी वक्त गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वो उसकी लाश को सुनसान जगह ले गया और कूड़े के ढेर में जला दिया।

5. बीवी की लाश को दो टुकड़ों में काटा

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें पति ने अपनी बीबी को दो टुकड़ों में काट दिया था। बताया गया था कि पति मोहम्मद अनसरुल को शक था कि उसकी बीवी का अफेयर किसी गैर मर्द से चल रहा है। इसके बाद उसने अपनी बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसने अपनी बीवी की लाश को दो टुकड़ों में काटा और उसके अवशेषों को बोरियों में भरकर नहर में बहा आया।

ये भी पढ़ेंः Bihar से चौंकाने वाली खबर, स्कूल के रसोइया ने हटाया चावल का बोरा, तो मिले 36 कोबरा सांप; VIDEO

अपडेटेड 19:51 IST, July 13th 2024