sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:45 IST, January 16th 2025

मानहानि की शिकायत के मामले में अदालत ने आतिशी और संजय को नोटिस जारी किया

दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की ओर से दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया।

Follow: Google News Icon
  • share
CM Atishi
CM Atishi | Image: PTI

दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की ओर से दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया। 

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने आप नेताओं को 27 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत उसी दिन मामले में आगे की सुनवाई करेगी। मानहानि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आतिशी और सिंह ने ‘‘जानबूझकर दीक्षित की साख को नुकसान पहुंचाया।’’ 

आतिशी और संजय सिंह पर गंभीर आरोप 

इसमें दावा किया गया है कि एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी और सिंह ने आरोप लगाया था कि दीक्षित ने न केवल भाजपा से करोड़ों रुपये लिए, बल्कि कांग्रेस ने आप को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत भी की है। संदीप दीक्षित दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं ।

यह भी पढ़ें: Delhi Election: कांग्रेस ने देर रात जारी की नई लिस्ट, किस पर खेला दांव?

अपडेटेड 13:45 IST, January 16th 2025