sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 18:37 IST, August 29th 2024

'कंगना रनौत को रेप का बहुत...', अकाली नेता सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, हंगामा तय है

बॉलीवुड अभिनेत्री और BJP सांसद कंगना रनौत पर शिरोमणी अकाली दल, अमृतसर के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने विवादित बयान दिया है, जिससे बवाल मचना तय है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
controversial statement of shiromani akali dal amritsar president simranjit singh mann on kangana ranaut
अकाली नेता सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान | Image: X/FB
Advertisement

Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ऐसी बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री हैं, जो अपनी पेशेवर जिंदगी से ज्यादा व्यक्तिगत जीवन को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री से नेता बनी कंगना आए दिन अपने बयानों को लेकर विवाद में रहती हैं। 

उनके पिछले कई बयानों को लेकर विवाद थमा नहीं था कि कंगना ने एक और विवादित बयान दे दिया, जिसने पूरे देश में खलबली मचा डाली है। कंगना ने पिछले कुछ समय पहले हुए किसान आंदोलन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद किसान, खासतौर पर पंजाब के किसान और क्षेत्रीय पार्टियां बिफरी हुई हैं। अकाली नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना के इस बयान पर पलटवार किया है और उन्होंने भी विवादित बयान दे दिया है। 

कंगना ने क्या कहा था? 

शिरोमणी अकाली दल, अमृतसर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत मान ने क्या बयान दिया है, वो आपको बताएंगे, लेकिन पहले आपको कंगना का वो बयान दिखाते हैं, जिससे हर तरफ खलबली मच गई है। यहां तक कि खुद कंगना की पार्टी यानि BJP को इस मामले में सफाई देनी पड़ी है। BJP ने कंगना के इस बयान से किनारा कर लिया था और बयान जारी कर कंगना को नसीहत देने की बात कही थी। बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर कंगना को आइंदा ऐसा बयान न देने की हिदायत दी थी। 

बता दें कि कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रव फैलाया जा रहा है। इसकी आड़ में हिंसा फैलाई जा रही है। इतना ही नहीं कंगना ने ये कह दिया था कि किसान आंदोलन के नाम पर बलात्कार और हत्याएं हो रहीं थीं। 

सिमरनजीत मान ने दिया विवादित बयान

पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान गुरुवार को करनाल पहुंचे और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कंगना पर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा- 

कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है, आप ही उनसे पूछ सकते हैं कैसे होता है रेप। लोगों को समझाया जाए कैसे होता है रेप।

उन्होंने कहा कि देश तो आजाद है, पर सिख नहीं। उन्होंने कहा कि जो आजादी की बात कर रहे हैं, उन्हें सरकार मरवा रही है। उन्होंने कहा कि सिख आजाद नहीं है। सिमरनजीत मान ने कहा कि वाघा बॉर्डर को ट्रेड के लिए खोल देना चाहिए। हिंदी बोलने से कोई हिंदू नहीं बनता है, 30 साल से हमारे लोग जेल के अंदर हैं। 30 साल बहुत होते हैं, केंद्र सरकार को उन्हें छोड़ना चाहिए। कई लोगों को सरकार ने जल्दी छोड़ दिया था। हिंदू और सिख में फर्क क्यों। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और पाकिस्तान, भारत में। 

5 उम्मीदवारों का किया ऐलान

शिरोमणी अकाली दल, अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। असंध से हरजीत सिंह विर्क, करनाल से हरदीप सिंह, पिहोवा से कुलदीप सिंह, गुहला से भूपेंद्र सिंह और उचान से अमरजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे। 

ये भी पढ़ें- CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- ‘टोपी लाल लेकिन कारनामे काले’

18:37 IST, August 29th 2024