sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:49 IST, August 28th 2024

पाकिस्तान से रची जा रही देश को दहलाने की साजिश, ट्रेनों को बनाया जा सकता है निशाना; VIDEO से खुलासा

Delhi News: सीमापार से देश को दहलाने की साजिश रची जा रही है। टेलीग्राम वीडियो से इसका खुलासा हुआ है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
J&K court declares 23 terrorists operating from Pakistan as proclaimed offenders.
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/ Representational
Advertisement

New Delhi: सीमापार से देश को दहलाने की साजिश रची जा रही है। टेलीग्राम वीडियो से इसका खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि देशभर में कई ट्रेनों को पटरी से उतारने और उनपर हमला करने की योजना बनाई जा रही है।

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी फरहतुल्ला घोरी ने कथित तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अपने फॉलोअर्स से दिल्ली, मुंबई और अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर ट्रेन पटरी से उतारने की योजना बनाने के लिए कहा है।

कौन है घोरी?

माना जाता है कि घोरी पाकिस्तान में स्थित एक कट्टरपंथी आतंकवादी नेता है और उसे विभिन्न ISIS मॉडलों के साथ काम करते देखा गया था। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 14 कट्टरपंथी युवाओं और एक मास्टरमाइंड डॉ. इश्तेयाक को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अब्दुल रहमान केतकी ने ट्रेन किया था, जो घोरी के संपर्क में थे।

घोरी को 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए थे और 80 अन्य घायल हो गए थे। उसे 2005 में हैदराबाद में स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले से भी जोड़ा गया है।

घोरी के वीडियो में क्या है?

पहले तो घोरी वीडियो में प्रेशर कुकर के जरिए बम विस्फोट के तरीकों पर बात करते हुए देखा गया। इसके बाद उसने अपने समर्थकों से भारत के कई हिस्सों में ट्रेनों को पटरी से उतारने की बात की। वो ये कहते हुए भी देखा गया कि भारत के बुनियादी ढांचे को पंगु बना दो। उनके रेल लाइनों, सहयोगियों पर हमला करो।

जानकारी मिल रही है कि फरहतुल्ला घोरी की अपने भाषण में ट्रेन के पटरी से उतरने की टिप्पणी ने भारतीय अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि वे वर्तमान में हाल के दिनों में हुई ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। गौरतलब है कि 23 और 24 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए उसी स्थान पर सीमेंट ब्लॉक बिछाए गए थे। 23 अगस्त को इसी तरह की एक घटना में कासगंज और फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली फर्रुखाबाद एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे लकड़ी के लट्ठे के संपर्क में आने से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची थी।

ये भी पढ़ेंः फोन के मैसेज डिलीट करना है क्राइम? अगर आप भी करते हैं ऐसा काम तो... सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

20:04 IST, August 28th 2024