sb.scorecardresearch

Published 23:42 IST, December 3rd 2024

कांग्रेस ने किसानों से जुड़े धनखड़ के बयान पर कहा: हम भी सरकार से यही सवाल पूछ रहे हैं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, “कृषि मंत्री जी, मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइये। क्या किसान से वादा किया गया था?

Follow: Google News Icon
  • share
Jairam Ramesh
Congress leader Jairam Ramesh | Image: PTI

कांग्रेस ने किसानों से जुड़े वादों को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान को लेकर मंगलवार को कहा कि वह भी सरकार से यही सवाल पूछ रही है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी कब हकीकत का रूप लेगी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, “कृषि मंत्री जी, मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइये। क्या किसान से वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? पिछले साल भी आंदोलन हुआ था, इस साल भी आंदोलन हो रहा है।”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके इस बयान का हवाला देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यही सवाल लगातार पूछ रही है चेयरमैन सर। एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी कब हकीकत का रूप लेगी? एमएसपी तय करने के लिए स्वामीनाथन फॉर्मूला कब लागू होगा? जिस तरह पूंजीपतियों को कर्ज से राहत दी गई है उसी तरह का लाभ किसानों को कब मिलेगा?

इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल

Updated 23:42 IST, December 3rd 2024