sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 22:29 IST, November 29th 2024

स्मृति ईरानी ने कहा, वैश्विक नेता के रूप में भारत के उदय में विश्वास दृढ़ हुआ

स्मृति ईरानी ने कहा है कि 'मोडियालॉग - कन्वर्सेशन फॉर ए विकसित भारत' नामक पुस्तक के प्रचार के लिए चार देशों की उनकी यात्रा ने...

Follow: Google News Icon
  • share
स्मृति ईरानी ने कहा, वैश्विक नेता के रूप में भारत के उदय में विश्वास दृढ़ हुआ
स्मृति ईरानी ने कहा, वैश्विक नेता के रूप में भारत के उदय में विश्वास दृढ़ हुआ | Image: Republic
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि 'मोडियालॉग - कन्वर्सेशन फॉर ए विकसित भारत' नामक पुस्तक के प्रचार के लिए चार देशों की उनकी यात्रा ने वैश्विक नेता के रूप में भारत के उदय में उनके विश्वास को (और) दृढ़ किया है।

ईरानी के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि

ईरानी के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि कुवैत, दुबई, ओमान और लंदन की उनकी यात्रा 'उत्साहजनक' रही।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने वैश्विक नेता के रूप में भारत के उदय व प्रगति की गाथा के प्रति मेरे विश्वास को दृढ़ किया है जोकि निरंतर प्रेरित करने वाली है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय प्रवासियों को जश्न मनाते और इस बात पर गर्व करते देखना प्रेरणादायक था कि कैसे भारत संभावनाओं की भूमि से उपलब्धियों की धरा में परिवर्तित हुआ है।

पुस्तक के लेखक अश्विन फर्नांडीस ने कहा कि यह प्रचार यात्रा ''एक असाधारण यात्रा'' थी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में परिवर्तन का उत्सव मना रही थी।

फर्नांडीस ने कहा, ‘‘यह यात्रा केवल एक पुस्तक के बारे में नहीं है, बल्कि एक विकसित भारत की सामूहिक आकांक्षाओं और विदेशों में भारतीय प्रवासियों की प्रतिबद्धताओं के बारे में है।’’

ये भी पढ़ें- मां लक्ष्मी को नहीं करना चाहते नाराज, तो इन बातों का रखें ध्यान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

लेटेस्ट Hindi News और इंडिया से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार और अन्य विषयों की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं रिपब्लिक भारत वेबसाईट और एप पर।

Updated 22:29 IST, November 29th 2024