sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:41 IST, January 22nd 2025

Mahakumbh 2025: गंगा मां की पूजा, फिर भगवा वस्त्र में CM योगी ने लगाई डुबकी... और पूरे मंत्रिमंडल के साथ अठखेलियां, VIDEO

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
cm yogi with cabinet ministers take holy dip in triveni sangam
सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया. | Image: Video Grab

Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी कैबिनेट ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम योगी सभी मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे और स्नान किया। संगम में नहाते समय सारे मंत्री खूब मस्ती करते हुए दिखे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सबसे आगे रहे।

भगवा वस्त्र पहने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कैबिनेट के संगम स्नान का नेतृत्व किया। मां गंगा की पूजा की गई और नाव में सवार मुख्यमंत्री योगी ने पक्षियों के लिए दाना फेंका। उसके बाद त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एक विशेष नाव पर सवार हुए। वहां पहुंचने के बाद कैबिनेट के सदस्यों ने संगम VIP घाट पर स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

सीएम योगी ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की। इस दौरान राज्य के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद सीएम योगी ने घोषणा की कि हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पूरे राज्य में 62 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अलावा इनोवेशन, इन्वेंशन और ट्रेनिंग के 5 सेंटर स्थापित किए जाएंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और डिफेंस समेत रोजगार नीति को लेकर फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए प्रोत्साहनों की घोषणा करेगी।

सीएम योगी ने प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के लिए नगर निगम बांड जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा इन तीन महत्वपूर्ण नगर निगमों में बांड जारी किए जाएंगे। अब तक हमने लखनऊ और गाजियाबाद के बांड जारी किए हैं। इसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। ये नगर निगम की ब्रांडिंग और इसके विकास और नए विजन के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। सीएम योगी ने लखनऊ की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र की स्थापना की घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर भी जोर दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 साल, पीएम मोदी ने रख दिया एक और संकल्प

अपडेटेड 14:59 IST, January 22nd 2025