sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:43 IST, January 7th 2025

'स्वयंपूर्ण गोवा' पहल पर बोले CM सावंत, कहा- 3 लाख से अधिक लोगों को लाभ हुआ

CM सावंत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव और शहर को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से शुरू की गई 'स्वयंपूर्ण गोवा' पहल से तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Goa Chief Minister Pramod Sawant
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत | Image: ANI

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव और शहर को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से शुरू की गई 'स्वयंपूर्ण गोवा' पहल से तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को सभी तालुका नोडल अधिकारियों और विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें 'स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम की प्रगति और तटीय राज्य में जारी विशेष अभियानों की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्होंने कहा कि…

प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के हवाले से बताया कि राज्य में लगभग 3.14 लाख लोग इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सावंत ने स्वयंपूर्ण मित्रों और तालुका नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायतों में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 'विजन फॉर ऑल' पहल का विशेष उल्लेख किया, जिसके तहत सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पहली कक्षा 10वीं कक्षा तक के दो लाख से अधिक छात्रों की आंखों की जांच की गई। उन्होंने कहा, ‘इस पहल के तहत 3,439 छात्रों को निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए गए।’ मुख्यमंत्री ने राज्य के पांच प्रमुख विभागों द्वारा संचालित विशेष अभियानों की प्रगति की भी समीक्षा की।

ये भी पढ़ें - भाषण देते-देते खुद को बेल्ट से पीटने लगे AAP नेता गोपाल इटालिया, VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:43 IST, January 7th 2025