Published 06:51 IST, September 17th 2024
CM ममता ने मानी मांगे, पुलिस कमिश्नर समेत कई 4 अधिकारी हटाए गए; डॉक्टर्स बोले- जारी रहेगा प्रदर्शन
सीएम ने बताया कि डॉक्टर्स ने CP विनीत गोयल को हटाने की भी मांग रखी थीं। बैठक के दौरान विनीत गोयल ने कहा कि वह पद से हट जाएंगे। विनीत नए सीपी को कार्यभार सौंपेंग
Kolkata News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के बाद हड़ताल पर बैठे जूनियर्स डॉक्टर्स की आखिरकार सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात हुई। सोमवार (16 सितंबर) को मुख्यमंत्री के साथ जूनियर्स डॉक्टर की मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स के सामने झुकते हुए उनकी कई मांगे स्वीकार कर ली है।
बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि हमने जूनियर्स डॉक्टर की 99% मांगों को मान लिया है। उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत समेत कई अधिकारियों को हटाने का फैसला लिया है।
हमने मानी 4 में से 3 मांगे- CM ममता
डॉक्टर्स संग मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हमने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने अपने मुद्दे रखे। उनकी पांच मांगें थीं। पहली मांग यह थीं कि इस केस की CBI जांच हो, जो पहले ही चल रही है। इसके अलावा उनकी चार मांगों में से एक डीएमई, डीएचएस और स्वास्थ्य के प्रधान सचिव को हटाने थीं।"
ममता ने आगे कहा कि हमने उनको समझाया कि अगर सबको एक साथ हटा देंगे, तो प्रशासन कैसे चलेगा। हमने डीएमई, डीएचएस को हटाने का फैसला किया है।
'CP विनीत गोयल पद से हट जाएंगे'
सीएम ने बताया कि डॉक्टर्स ने CP विनीत गोयल को हटाने की भी मांग रखी थीं। बैठक के दौरान विनीत गोयल ने कहा कि वह पद से हट जाएंगे। विनीत नए सीपी को कार्यभार सौंपेंगे। कल नए सीपी और पुलिस में कुछ और बदलाव किए जाएंगे, जिसके बारे में मुख्य सचिव जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उनकी 4 में से 3 मांगें मान ली हैं। DC नॉर्थ को भी हटाएंगे। नए DC के बारे में फैसला लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में उन्होंने तीन अधिकारियों को हटाने की बात कही थी। हमने दो अधिकारियों को हटाने का फैसला किया। हमने उनकी 99% मांगें मान ली हैं।
इस दौरान सीएम ममता ने डॉक्टरों से आग्रह किया कि वह काम पर वापस लौट जाएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।
डॉक्टर्स बोले- अभी जारी रहेगा प्रदर्शन...
वहीं मुख्यमंत्री संग मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों की भी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाए जाना अपनी 'नैतिक जीत' बताया। साथ ही यह भी कहा कि अबभी मांगे पूरी होने तक वह अपना काम बंद रखेंगे और प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री द्वारा वादे पूरे नहीं किए जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम मामले में मंगलवार (17 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं। सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना 'काम बंद करने' और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे।
Updated 06:51 IST, September 17th 2024