पब्लिश्ड 14:00 IST, January 16th 2025
बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सैफ पर हमले की घटना पर चिंता व्यक्त की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुंबई में बांद्रा स्थित सैफ के आवास पर देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा विश्वास करती हूं कि कानून अपना काम करेगा और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस कठिन समय पर मेरी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।’’
अपडेटेड 14:00 IST, January 16th 2025