sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:02 IST, August 12th 2024

Delhi Liquor Scam: CM अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं, 20 अगस्त तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मुकदमा चलाने के लिए अभी सेक्शन नहीं मिला है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट मामले में 27 अगस्त को अगली सुनवाई करेगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal to CBI Remand
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल | Image: PTI

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दाखिल केंद्रीय एजेंसी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है।

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मुकदमा चलाने के लिए अभी सेक्शन नहीं मिला है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट मामले में 27 अगस्त को अगली सुनवाई करेगी।

न्यायिक हिरासत में केजरीवाल

इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।

कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटके पर झटका लग रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखने का फैसला सुनाया था। अब ठीक दो दिन बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट से भी झटका लगा है। कोर्ट ने दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी

शराब घोटाले से जुड़े CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही थी। जिसके बाद तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेश हुई। 

इसे भी पढ़ें: BREAKING: शंभू बॉर्डर पर SC का फैसला, एक-एक लेन दोनों साइड से खुलेगी

अपडेटेड 16:03 IST, August 12th 2024