Published 18:46 IST, July 31st 2024
रोहिंग्या घुसपैठ पर CM हिमंता बोले- केंद्र सरकार को खास कर बंगाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने की जरूरत
सीएम हिमंता ने कहा कि मेरा मानना है कि रोहिंग्या भारत-बांग्लादेश सीमा का उपयोग कर रहे हैं। भारत में रोहिंग्या की घुसपैठ कई गुना बढ़ गई है।
Himanta Biswa Sarma Rohingya infiltration: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रोहिंग्या घुसपैठ घुसपैठ को बड़ी समस्या बताते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि उसे बंगाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने की जरूरत है।
सीएम हिमंता ने कहा कि मेरा मानना है कि रोहिंग्या भारत-बांग्लादेश सीमा का उपयोग कर रहे हैं। भारत में रोहिंग्या की घुसपैठ कई गुना बढ़ गई है। असम पुलिस ने एक नेटवर्क का भी खुलासा किया है। मेरा मानना है कि भारत सरकार को विशेषकर पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के साथ सीमा को मजबूत करना चाहिए।
जनसांख्यिकीय आक्रमण वास्तविक है- सीएम हिमंता
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घुसपैठ के पक्ष में बयान देती हैं तो ये और भी गंभीर हो जाता है। ये मामला गंभीर है। जनसांख्यिकीय आक्रमण वास्तविक है। तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हम इस पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। असम का मामला थोड़ा अलग है, हम इसे नियंत्रित कर रहे हैं। जब हम घुसपैठ के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, कह रहे थे कि आज असम की समस्या कल भारत की समस्या होगी, तब कांग्रेस सरकार ने हमारी इस बात पर ध्यान नहीं दिया, उसका नतीजा है कि आज देश त्रस्त है।
अगली जनगणना में बड़े पैमाने पर जनसांख्यिकीय बदलाव देखने को मिलेगा- सीएम हिमंता
सीएम हिमंता ने कहा कि अगली जनगणना में बड़े पैमाने पर जनसांख्यिकीय बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की सीएम ने जो कहा उसका बांग्लादेश में भी समर्थन नहीं किया जा रहा है। 1991 में हिंदू-मुस्लिम का अनुपात क्या था और 2024 में क्या है? असम हो या बंगाल दोनों मतदाता सूचियां पब्लिक डोमेन पर हैं। बस एक तुलना करें और आप इसे स्वयं देखेंगे।
Updated 18:46 IST, July 31st 2024