sb.scorecardresearch

Published 11:41 IST, July 17th 2024

बजट से ठीक पहले चंद्रबाबू नायडू ने लगाई दिल्ली की दौड़... स्पेशल स्टेटस या पैकेज, क्या है उनकी मांग

Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Chandrababu Naidu and Amit Shah
चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह से मुलाकात की। | Image: Facebook/File

Chandrababu Naidu Delhi Visit: लगभग हफ्तेभर बाद 22 जुलाई से बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी और उसके ठीक अगले दिन 23 जुलाई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर देगी। इस बजट से जितनी उम्मीदें देशवासियों की हैं, उससे ज्यादा केंद्र की सरकार में सहयोगी राजनीतिक दलों को हैं, क्योंकि उन्हें अपने प्रदेश की सरकार भी वायदों के हिसाब से चलानी है और इसके लिए स्पेशल पैकेज से लेकर फंड तक केंद्र से चाहिए होगा। मसलन चर्चा अब इस बात की है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जिनकी पार्टी टीडीपी केंद्र की सरकार में साझीदार है, वो दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। बीते दिन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली का दौरा किया है।

बजट से ठीक पहले चंद्रबाबू नायडू का दिल्ली दौरा कर मायनों में अहम था। पहले चर्चाएं हुईं कि चंद्रबाबू नायडू दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से स्पेशल स्टेटस का दबाव बनाने की कोशिश कर सकते हैं, दूसरी बात कि वो केंद्र से बजट में आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज मांग सकते हैं। जब मंगलवार देर रात नायडू की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और उसके बाद स्पष्ट तौर पर चीजें सामने आईं। बजट से ठीक पहले नायडू के दिल्ली पहुंचने का मकसद केंद्र से आंध्र प्रदेश के लिए बड़े पैकेज की मांग करना था।

नायडू ने अमित शाह के सामने रखीं मांगें

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया। ये मुलाकात अमित शाह के आवास पर हुई। नायडू ने राज्य की वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए आगामी केंद्रीय बजट में राज्य के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करने का आग्रह किया। नायडू ने 'X' पर एक पोस्ट किया- 'आज नई दिल्ली में मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें पिछले पांच सालों में आंध्र प्रदेश की वित्तीय स्थिति की भयावह स्थिति से अवगत कराया।'

सीएम नायडू ने कहा, 'मैंने जारी किए गए 4 श्वेत पत्रों के निष्कर्षों पर भी चर्चा की, जिसमें वित्त वर्ष 2019-24 के बीच जमा हुए चौंकाने वाले कर्ज का जिक्र था।' उन्होंने आरोप लगाए कि  पिछली सरकार की तरफ से आर्थिक अक्षमता, घोर कुप्रबंधन और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ने राज्य को बड़ा नुकसान पहुंचाया। उनके पोस्ट में कहा गया, 'लोगों की तरफ से एनडीए को दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए केंद्र और राज्य सरकारें एक व्यापक रिकवरी योजना तैयार करेंगी और हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाएंगी। हम मिलकर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।'

दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली आए नायडू

इसको भी समझना होगा कि ये नायडू की करीब दो हफ्ते में दूसरा दिल्ली दौरा है। 4 जुलाई को उन्होंने पीएम मोदी के सामने 7 सूत्री विकास एजेंडा पेश किया था, जिसका उद्देश्य राज्य के विभाजन के बाद की चुनौतियों का समाधान करना है। नायडू आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस की लगातार मांग करते रहे हैं। चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने एक बयान में नायडू ने इस प्रतिबद्धता को दोहराया था। जब केंद्र सरकार में नायडू की पार्टी टीडीपी एक किंगंमेकर की भूमिका में आई है तो इस मांग ने और जोर पकड़ा है।

यह भी पढ़ें: 'तौकीर रजा ने पाकिस्तान से ली माहौल बिगाड़ने की सुपारी': स्वामी चक्रपाणि

Updated 11:41 IST, July 17th 2024