sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:35 IST, January 6th 2025

कश्मीर घाटी में बर्फबारी पर बोले CM अब्दुल्ला, कहा- स्थिति को बहाल करने का काम जारी है

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि घाटी में बर्फबारी के बाद स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से किया जा रहा।

Follow: Google News Icon
  • share
Omar Abdullah
Omar Abdullah | Image: X

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि घाटी में बर्फबारी के बाद स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से किया जा रहा। कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में रविवार को मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, जिसके कारण कई इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो गईं और बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा…

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में कल (रविवार) हुई बर्फबारी के बाद, विशेष रूप से घाटी में, स्थिति को सामान्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसकी निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘घाटी में वर्तमान में 1,200 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है तथा इसमें और वृद्धि की संभावना है। बर्फ हटाने का काम जारी है और मुख्य सड़कों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि मंत्री सकीना इटू और जावेद डार तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी स्थिति की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें - शीशमहल को पर्यटन स्थल घोषित करे दिल्ली सरकार, जनता देखना चाहती है- BJP

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:35 IST, January 6th 2025