Published 11:07 IST, September 19th 2024
Dausa: जाको राखे साईयां...,मौत को मात देकर 18 घंटे बाद बोरवेल से सुरक्षित निकली ढाई साल की मासूम
राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। करीब 18 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्ची की हालात स्थिर है। उसे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। NDRF के अधिकारियों ने ऑपरेशन सफल होने की जानकारी दी है।
दौसा के गुढ़ा रोड स्थित गांव जोधपुरिया में करीब ढाई साल की एक मासूम खेलते-खेलते बोरबेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मिट्टी में फिसलन आ गई थी और बच्ची के पांव फिसलने की वजह से वो खुले बोरेवेल में गिर गई थी। बुधवार से ही बच्ची को बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। NDRF और SDRF को भी रेस्क्यू में लगाया गया था।
मौत को मात देकर बोरवेल से निकली मासूम
करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची के बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकलते है वहां मौजूद हजारों लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं, मासूम के परिजन भी बेटी के सकुशल देखकर राहत की सांस ली। बोरवेल के बगल में एक सुरंग खोदकर बच्ची को बाहर निकाला गया।
बच्ची की हालत स्थिर
जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा, "बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करया गया है। बच्ची की हालत बिल्कुल ठीक है। अधिकारी ने बताया कि टीम गड्ढे में कैमरा डालकर बच्ची की स्थिति पर नजर बनाए हुई थी। सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया ताकि बच्ची की हालत स्थिर बनी रही। बच्ची को निकालने के लिए 31 फुट समानांतर खुदाई की गई है। सुरंग से अंदर जाकर बच्ची को बाहर निकाला गया।
18 घंटे तक चला रेस्क्यू
बच्ची गांव के ही राहुल सिंह गुर्जर की छोटी बेटी नीरू गुर्जर है। बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गई। घटना के करीब 25 मिनट के बाद परिजनों के पता चला। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया
Updated 12:08 IST, September 19th 2024