sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:46 IST, January 9th 2025

मुख्यमंत्री से सरपंच हत्या मामले में कार्रवाई करने को कहा है, दोषी चाहे किसी भी दल का हो: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Ajit Pawar
Ajit Pawar | Image: PTI

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, उन्होंने अपनी पार्टी और कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे का बचाव भी किया।

पवनचक्की परियोजना से जुड़ी एक ऊर्जा फर्म से कथित तौर पर जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने पर मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नौ दिसंबर को अपहरण के बाद यातना देकर हत्या कर दी गई थी।

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कहा है कि सरपंच की हत्या के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो। फडणवीस ने कहा है कि बर्बर हत्याकांड से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।’’

मुंडे के इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि मुंडे ने उनसे कहा है कि देशमुख की हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरपंच हत्या मामले की अदालत, एसआईटी, सीआईडी ​​गहन जांच कर रही है। इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या मुंडे को नैतिक आधार पर फडणवीस सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए, अजित पवार ने दावा किया, ‘‘उन्होंने (मुंडे) कहा है कि उनका इस मामले से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि कोई भी एजेंसी मामले की जांच कर सकती है। आरोप लगाने वाले लोगों को अपने पास मौजूद सबूत जांच एजेंसियों को सौंपने चाहिए।’’

बीड के परली से विधायक मुंडे विपक्षी दलों और यहां तक ​​कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं, क्योंकि सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड उनका करीबी सहयोगी है।

इसे भी पढ़ें: कम उम्र लड़कियां, पाकिस्तानी मर्द और रेप का घिनौना खेल... ग्रूमिंग गैंग ने इस शहर को बना दिया 'नर्क'; दुनिया में हड़कंप

अपडेटेड 18:46 IST, January 9th 2025