पब्लिश्ड 12:26 IST, April 3rd 2024
छत्तीसगढ़ : रायगढ़ में वाहनों की तलाशी, एक गाड़ी से 50 लाख रुपए बरामद
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 50 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। अधिकारियों ने जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 50 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वाहन सवार द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर दल ने राशि को जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद उड़नदस्ता दल ने ओडिशा सीमा से लगे मेडिकल कॉलेज मार्ग पर यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि झारखंड नंबर वाले एक एसयूवी वाहन से 50 लाख रुपये की रकम रायगढ़ से ओडिशा के बेलपाहार ले जाई जा रही थी।
उन्होंने बताया कि जब दल ने वाहनों की तलाशी के दौरान इस वाहन को रोका तब वाहन में सवार कैलाश साहू (50) और शत्रुघन प्रधान (60) से एक कपड़े के थैले में रखे 500-500 रुपये के नोटों के बंडल बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:26 IST, April 3rd 2024