Published 09:24 IST, December 16th 2024
BREAKING: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने SUV में मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ को बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने SUV में मारी टक्कर मार दी।
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बालोद जिले में हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ। घायलो को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए।
ट्रक ने SUV में मारी जोरदार टक्कर
हादसे में घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। बताया कि ये सभी गुरेदा गांव के निवासी थे और डौंडी गांव में नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
मरने वालों में 4 महिला भी शामिल
बालोद जिले में सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है तथा सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया कि हादसे में कार सवार दुर्पत प्रजापति (30), सुमित्रा बाई (50), मनीषा कुम्भकार (35), सगुन बाई (50), ईमला बाई (55) और जिग्नेश (सात) की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।
Updated 15:14 IST, December 16th 2024