sb.scorecardresearch

Published 16:13 IST, June 23rd 2024

नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, जाली नोट छापने वाली मशीन और सैंपल बरामद

नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नक्सलियों को पास से जाली नोट छापने वाली मशीन और सैंपल बरामद किया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Chhattisgarh Police Action on Naxalite
नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। | Image: ANI

नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नक्सलियों को पास से जाली नोट छापने वाली मशीन और सैंपल बरामद किया। सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पहली बार नक्सलियों के पास से 50 ,100 ,200 , 500 के नकली नोट छापने का मशीन मिला है। सुकमा के कोराजगुड़ा के जंगलों में बड़ी मात्रा में यह सामग्री बरामद हुई है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “नकली नोट छाप करके बस्तर के बाजारों में भोले भाले लोगों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही पता चलता है कि बस्तर के सुदूर अंचलों में जो शिक्षक हैं उनके तनख्वाह से पैसे लिए जाते हैं ऐसे भी फीडबैक आए हैं जिसमें लोगों के घरों से राशन ले लिया जाता है इस तरह की प्रक्रिया चल रही है सर्वथा अनुचित है इसका समापन शीघ्र होना होगा। समाधान के लिए विष्णु देव साय की सरकार प्रतिबद्ध है पूरी ताकत से लगे हुए हैं अमित शाह का संकल्प है उस संकल्प के पीछे हम लोग काम कर रहे हैं।”

आदिवासियों के साथ कर रहे थे ठगी

पुलिस के अनुसार, बस्तर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में साप्ताहिक हाट में नक्सली लंबे समय से कथित तौर पर जाली नोटों का इस्तेमाल कर आदिवासियों से ठगी कर रहे थे। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी. चव्हाण का दावा है कि नक्सली भारतीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के कोरजगुडा गांव के समीप एक जंगल में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त दल के तलाश अभियान के दौरान जाली नोट जब्त की गई। चव्हाण ने इस कार्रवाई को नक्सल रोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता बताते हुए कहा, "राज्य पिछले तीन दशक से अधिक समय से इस समस्या से जूझ रहा है। राज्य में नक्सलियों द्वारा छापे गए जाली नोट पहली बार बरामद किये गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 50वीं बटालियन, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर ‘फाइटर्स’ के जवान इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने बताया कि नक्सली सुकमा जिले के मैलासुर, कोराजगुडा और दंतेशपुरम में जाली नोट छापने में संलिप्त थे। अधिकारी ने बताया कि कोराजगुडा के निकट सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी देखकर नक्सली घने जंगल में भाग गए लेकिन अपनी वस्तुएं छोड़ गए।

पुलिस अधीक्षक चव्हाण ने बताया कि तलाशी के दौरान भारी मात्रा में 50, 100, 200 और 500 रुपये के जाली नोट, दो प्रिंटिंग मशीन, एक इंवर्टर मशीन, स्याही की 200 बोतलें, प्रिंटर के चार कार्ट्रिज, नौ प्रिंटर रोलर, छह वायरलेस सेट, उसके चार्जर और बैटरी बरामद की गईं। चव्हाण ने बताया कि दो बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक, अन्य सामग्री और नक्सलियों की पोशाक भी जब्त की गई।

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: 'परीक्षा से अच्छा है BJP की सरकार रद्द हो जाए', नीट धांधली के बीच अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज

Updated 20:17 IST, June 23rd 2024