sb.scorecardresearch

Published 17:05 IST, August 21st 2024

अमित शाह शनिवार को रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों के अंतर-राज्यीय समन्वय की समीक्षा करेंगे

अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के बीच अंतर-राज्यीय समन्वय की समीक्षा करेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah | Image: PTI

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के बीच अंतर-राज्यीय समन्वय की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि उसी दिन एक अन्य बैठक में शाह छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की भी समीक्षा करेंगे।

अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ के अपने तीन दिवसीय दौरे में शाह रायपुर में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम भी जाएंगे, राज्य की राजधानी में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कामकाज की समीक्षा करेंगे और सहकारिता मंत्रालय से संबंधित बैठक में भाग लेंगे। इससे पहले, शाह ने कहा था कि पिछले वर्ष के अंत में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने के बाद, सिर्फ पांच महीनों में लगभग 125 नक्सली मारे गए, 352 से अधिक गिरफ्तार किए गए और लगभग 175 ने आत्मसमर्पण किया।

सुरक्षाकर्मियों ने 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 29 नक्सलियों को मार गिराया था। माओवादियों के खिलाफ लड़ाई के इतिहास में यह एक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की सबसे ज्यादा संख्या थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं की संख्या 2004 से 2014 के दशक में 14,862 थी जो 2014 से 2023 के बीच घटकर 7,128 रह गई।

वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में सुरक्षा बल के कर्मियों की मृत्यु की संख्या में 72 प्रतिशत की कमी आई है। 2004 से 2014 की अवधि में 1,750 सुरक्षा कर्मियों की जान गई थी जो 2014 से 2023 के बीच घटकर 485 हो गई है। साल 2010 में हिंसा प्रभावित जिलों की संख्या 96 थी जिसमें 53 प्रतिशत कमी आई है और 2022 में यह घटकर 45 रह गए हैं।
 

Updated 17:05 IST, August 21st 2024