sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:37 IST, January 27th 2025

Chhattisgarh: बीजापुर में माओवादियों ने की ग्रामीण की हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक ग्रामीण को मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Man Dies After Slipping Into Well, 2 Others Lose Lives Trying to Save Him
Chhattisgarh: बीजापुर में माओवादियों ने की ग्रामीण की हत्या | Image: Pixabay

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक ग्रामीण को मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशामुंडी गांव में माओवादियों ने रविवार को ग्रामीण भदरू सोढ़ी (41) की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की शाम लगभग सात बजे माओवादी केशामुंडी गांव स्थित सोढ़ी के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को गांव रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा भी बरामद किया है जिसमें माओवादियों ने सोढ़ी पर गद्दारों का साथ देने, सलवा जुडूम में काम करने तथा पुलिस को पार्टी की सूचना देने का आरोप लगाया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से माओवादी संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही माओवादियों के मुख्य क्षेत्र में नए सुरक्षा शिविर के निर्माण से उनका आधार क्षेत्र सिमट रहा है। इससे माओवादी बौखला गए हैं और वह आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर अपना गुस्सा निकाल रहे है।

उन्होंने कहा कि माओवादी कभी गद्दारी, कभी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भय का माहौल बनाने के लिए आम लोगों की हत्या कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - रात के वक्त नहीं खानी चाहिए ये 4 सब्जियां, पेट में बढ़ेगी मरोड़

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:37 IST, January 27th 2025