Published 16:28 IST, July 10th 2024
BREAKING: दिल्ली शराब घोटाले में 232 पेज की चार्जशीट दाखिल, CM केजरीवाल समेत 38 आरोपियों के नाम
दिल्ली में शराब घोटाले में ED ने 232 पेज की चार्जशीट दायर की है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित 38 को आरोपी बनाया गया है।
Advertisement
दिल्ली में शराब घोटाले में ED ने 232 पेज की चार्जशीट दायर की है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित 38 को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
चार्जशीट के मुताबिक, नई आबकारी नीति बनाने के पीछे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं का मकसद रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाना था। जांच के आधार पर विजय नायर का रोल बताते हुए चार्जशीट में लिखा है कि विजय नायर पार्टी में किसी पद पर नहीं थे, वो सिर्फ आप नेताओं के मिडलेमेन /लाइजनर /ब्रोकर के तौर पर थे, खासकर अरविंद केजरीवाल के।
आप नेताओं के लिए रिश्वत इक्कठा करता था नायर- चार्जशीट
चार्जशीट में मुताबिक, विजय नायर का काम शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर पॉलिसी को उनके पक्ष में बनवाकर आप नेताओं के लिए रिश्वत इक्कठा करना था।
नई शराब नीति को बनाने में अरविंद केजरीवाल की सक्रिय भूमिका- चार्जशीट
चार्जशीट में साफ आरोप है कि नई शराब नीति को बनाने में अरविंद केजरीवाल की सक्रिय भूमिका थी। ये पॉलिसी करोड़ो की रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाने की बात ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी। नई शराब नीति को बनाने के लिए कैबिनेट के आदेश पर GOM तैयार किया गया, कैबिनेट की अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल करते हैं। 15 मार्च 2021 को डिप्टी सीएम सिसोदिया के ऑफिस से my note on GOM docs बरामद हुए जिसमे शराब नीति में प्रॉफिट मार्जिन 5 परसेंट था।
इसके बाद पता चला कि 15 मार्च से 19 मार्च 2021 के बीच कोई GOM मीटिंग नहीं हुई और प्रॉफिट मार्जिन 5 परसेंट से बढ़ाकर 12 परसेंट कर दिया गया। इस दौरान एक्साइज डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी की राय तक नहीं ली गयी।
PMLA के सेक्शन 70 के तहत अरविंद केजरीवाल का आबकारी मामले में रोल
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संरक्षक होने के नाते पार्टी द्वारा किये गए हर कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं। आप पार्टी प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आया की मुख्य तौर पर लाभार्थी है। साउथ लॉबी की तरफ से आये बतौर रिश्वत 100 करोड़ में से 45 करोड़ का इस्तेमाल आप ने गोवा इलेक्शन में किया। लिहाजा PMLA के सेक्शन 70 के तहत एक कंपनी को तरह आम आदमी पार्टी भी इस अपराध में शामिल है। लिहाजा चार्जशीट में आप को भी आरोपी बनाया गया है।
16:11 IST, July 10th 2024