sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:09 IST, January 13th 2025

'नई-नई घोड़ी, नया नया लगाम...', चंद्रशेखर आजाद को बृजभूषण ने दे दिया ऐसा जवाब, हो रही है बयान की खूब चर्चा

महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर आजाद के विवादित बयान पर BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिसके अंदर जो रहता है, उसे वही दिखाई पड़ता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Brij Bhushan Sharan Singh- Chandra Shekhar Aazad
Brij Bhushan Sharan Singh- Chandra Shekhar Aazad | Image: Facebook

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ चंद्रशेखर रावण को बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तगड़ा जवाब दिया है। चंद्रशेखर ने पिछले दिनों प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था और वो अपने बयान पर आगे भी कायम रहे हैं। फिलहाल बीजेपी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने चंद्रशेखर आजाद को जवाब देते हुए कहा कि अभी नहीं, उन्हें कुछ दिन में सब समझ आ जाएगा।

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि जिन्होंने पाप किया है, वो लोग ही महाकुंभ में जाएंगे। फिलहाल इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिसके अंदर जो रहता है, उसे वही दिखाई पड़ता है। जो दूसरे के अंदर पाप देखने की कोशिश करता है, वो स्वयं पापी होता है। अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए बृजभूषण ने आगे कहा कि अभी नहीं, नई नई घोड़ी-नई नई लगाम है, कुछ दिन में उन्हें समझ आ जाएगा।

चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ पर क्या बयान दिया?

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने बयान में था कहा कि 'कुंभ मेले में सिर्फ वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए। लेकिन कोई ये नहीं बताता कि कोई कब पाप करता है? इस पर विवाद के बाद भी चंद्रशेखर आजाद बयान पर अड़े हैं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि 'हम हिंदू धर्म के धार्मिक गुरुओं से बचपन से ही सुनते आए हैं। गंगा नदी में जाकर अपने पाप धोकर, पापों से मुक्ति ले लीजिए। हमारी पार्टी का स्टैंड साफ है, हम पाप-पुण्य में भरोसा नहीं रखते। हम कर्म में भरोसा करते हैं।' उन्होंने आगे कहा- 'मेरा मन साफ-सुथरा है तो मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं है। जिसे जो कहना है या सोचना है वो कहता रहे।'

Loading...

यह भी पढ़ें: पौष-पूर्णिमा से महाकुंभ की शुरुआत, संगम में पहले दिन उमड़ा आस्था का सैलाब

संत समाज ने जताई थी चंद्रशेखर के बयान पर आपत्ति

चंद्रशेखर रावण के बयान से संत समाज में काफी गुस्सा देखा गया। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पिछले दिनों कहा- 'क्या वो (चंद्रशेखर) महाकुंभ में आए हैं? हम अपनी आस्था के कारण यहां आए हैं और हम बहुत खुश हैं। इससे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।' शंकराचार्य महाराज ने आगे कहा- 'अगर ये (चंद्रशेखर) मान रहे हैं कि उन्होंने कोई पाप किया ही नहीं है, वो निष्पाप हैं तो ऐसे व्यक्ति का बहुत आनंद है। हम तो ऐसे व्यक्ति का दर्शन करना चाहिए हैं और अनुरोध है कि रावण (चंद्रशेखर आजाद) हमें दर्शन दें।'

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा- 'कम से कम चंद्रशेखर ने माना कि गंगा में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं। वरना उनके एजेंट तो इसे स्वीकार ही नहीं करते। वो अपने कुकर्मों को पाप नहीं मानते। जो लोग हिंदू धर्म को गाली देते रहे हैं, उनके सवाल कोई मायने नहीं रखते। जिनके पास खुशियां मनाने का कोई मौका नहीं होता, वो उन लोगों से ईर्ष्या करते हैं जो खुशियां मनाते हैं।'

यह भी पढ़ें: महाकुंभ का भव्य आगाज, पहला शाही स्नान आज, जानें महत्व

अपडेटेड 09:09 IST, January 13th 2025