sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:39 IST, January 22nd 2025

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामला : एनआईए ने पंजाब, उप्र, उत्तराखंड में छापे मारे

NIA ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में बुधवार को कई राज्यों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापे मारे।

Follow: Google News Icon
  • share
NIA
NIA | Image: ANI

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में बुधवार को कई राज्यों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापे मारे।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका स्थित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन से जुड़े संदिग्धों के परिसरों में छापे मारे गए। उसने कहा कि तलाशी अभियान पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, बठिंडा और फिरोजपुर जिलों, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले और चंडीगढ़ में चलाया गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज आदि जब्त किए गए।’’

एजेंसी ने पिछले साल 9 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले से संबंधित मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और आरोपियों रोहन मसीह तथा विशाल मसीह को गिरफ्तार किया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी।

एजेंसी के बयान में कहा गया है, ‘‘इस मामले में एनआईए की अब तक जांच में पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा और अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन द्वारा एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पर हमला करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।’’

उसने कहा कि दोनों आतंकवादी बीकेआई से जुड़े हैं। बयान के अनुसार दोनों आतंकवादियों ने हमले को अंजाम देने के लिए एक ‘मॉड्यूल’ को धन, हथियार और अन्य सहायता प्रदान की थी।

अपडेटेड 22:39 IST, January 22nd 2025