sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:11 IST, January 5th 2025

Chandigarh Fire: चंडीगढ़ के मिनी सचिवालय भवन में लगी आग, रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित मिनी सचिवालय भवन में रविवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोपहर में इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Fire Brigade Officer Flushes ₹60,000 Bribe Money In Toilet
दमकल की गाड़ी | Image: X

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित मिनी सचिवालय भवन में रविवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोपहर में इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। सेक्टर 17 का दमकल स्टेशन सचिवालय की सड़क के उस पार स्थित है, इसलिए दमकल गाड़ियां कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गईं।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार को छुट्टी होने के कारण तीसरी मंजिल पर स्थित दो कमरों में जब आग लगी, तब वहां कोई मौजूद नहीं था। इमारत परिसर में ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने धुआं निकलता देखा और शोर मचाया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे कुछ दमकलकर्मियों ने भी धुंआ निकलता देखा क्योंकि दमकल स्टेशन सड़क के उस पार ही स्थित है और तुरंत पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आग पर 15-20 मिनट में काबू पा लिया गया। हालांकि, तीसरी मंजिल के दो कमरों में रखे कुछ रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त हो गए।’’ उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

अपडेटेड 21:11 IST, January 5th 2025