पब्लिश्ड 17:58 IST, January 1st 2025
किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने फसल बीमा योजना को लेकर लिया बड़ा फैसला, शिवराज ने विस्तार से बताया
नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने किसानों को सौगात देते हुए कई अहम फैसले लिए। 2025 की पहली कैबिनेट बैठक को पीएम मोदी ने किसानों का समर्पित किया।
Shivraj Singh Chauhan : नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने किसानों को सौगात देते हुए कई अहम फैसले लिए। 2025 की पहली कैबिनेट बैठक को पीएम मोदी ने किसानों का समर्पित किया। कल्याण से संबंधित फैसले लिए गए। आज सबसे बड़ा फैसला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 69,515 करोड़ रुपए आवंटन किए गए हैं। इसके साथ ही नवाचार और प्रौद्योगिकी के लिए 800 करोड़ का फंड बनाया गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय कैबिनेट में किसानों के हित में लिए फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि फसल बीमा योजना में कई परिवर्तन किए गए हैं। एनडीए सरकार ने किसानों के बारे में सोचा है। कैबिनेट में किसानों के लिए बड़े फैसले लिए गए। यूपीए के समय किसान फसल बीमा योजना को लेकर परेशान थे।
एक किसान का भी नुकसान होगा तो उसकी भरपाई होगी- शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि फसल बीमा योजना पहले भी थी, जब यूपीए की सरकार थी लेकिन उसमें बैंकर्स का पैसा सुरक्षित किया गया था। यूपीए की सरकार जो में फसल बीमा योजना थी उस योजना को बदला गया है। मतलब अब एक किसान का भी नुकसान होगा तो उसकी भरपाई की जाएगी।
बीमा क्लेम में देरी पर कंपनी को ब्याज के साथ करना होगा भुगतान- शिवराज
बीमा कंपनी क्लेम में देर करती है तो क्लेम पर ब्याज की दर से उसे भुगतान करना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। फसल बीमा के लिए किसानों को हुए नुकसान का टेक्नोलॉजी के माध्यम से आंकलन किया जाएगा। उस आधार पर किसानों का क्लेम जो बनेगा, उसे किसानों के खाते में डाला जाएगा।
चावल के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया- शिवराज सिंह चौहान
इंडोनेशिया को भारत गैर बासमती चावल निर्यात करेगा, इसका लाभ किसानों को मिलेगा। चावल पर मिनिमन एक्सपोर्ट प्राइज हटा दिया है। हमारे पास अब चावल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, चावल के एक्सपोर्ट से अब प्रतिबंध हटाया है। जब भंडार भरे हैं तो एक्सपोर्ट किया जा रहा है। हम किसानों को सही दाम मिले, इसके प्रयत्न करते रहते हैं। सरकार किसानों के हित में लगातार कल्याणकारी फैसले ले रही है।
अपडेटेड 18:28 IST, January 1st 2025